Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Amazing Facts: नई गाड़ी के टायर पर क्यों निकली होती है रबर की नुकीली कीले? वजह जान हैरान रह जाओगे

By
On:

Amazing Facts: नई गाड़ी के टायर पर क्यों निकली होती है रबर की नुकीली कीले? वजह जान हैरान रह जाओगे, आज के समय में गाड़ियां हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुकी हैं. हर कोई अपने काम के लिए, चाहे वो दफ्तर जाना हो या घूमना फिरना, किसी न किसी वाहन का इस्तेमाल करता है. बाइक से लेकर बड़ी गाड़ियों तक, हर किसी के पास कोई न कोई वाहन जरूर होता है. लेकिन इन गाड़ियों से जुड़ी कई ऐसी चीजें होती हैं, जिनपर हम कभी ध्यान नहीं देते.

ये भी पढ़ें- Vivo-Oppo को तगड़ा जवाब देगा iQ00 का धांसू स्मार्टफोन, 5,160mAh बैटरी पावर के साथ तगड़े फीचर्स से लेस…

आपने कभी अपने गाड़ी के टायर बदले होंगे, तो क्या आपने गौर किया है कि नए टायर पर कुछ नुकीली सी चीजें होती हैं? ये क्या होती हैं और इनका क्या काम है, आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे.

नुकीली चीजें या निर्माण में खामी?

नए टायरों पर बालों जैसी कुछ नुकीली चीजें आपको जरूर दिखी होंगी. कई लोग इन्हें बनाने में हुई गलती समझ लेते हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है! असल में, ये नुकीली चीजें किसी खामी की वजह से नहीं बल्कि टायर बनाने की प्रक्रिया का ही हिस्सा हैं. जब टायर बनता है, तो उसमें हवा के छोटे-छोटे गोले (bubbles) बनने का खतरा रहता है. इन नुकीली चीजों को लगाने का मकसद यही होता है कि टायर बनते समय हवा के गोले बनने का खतरा कम हो जाए.

ये भी पढ़े- शेर का झुण्ड करने ही वाला था भैंसे का शिकार! तभी साथियो ने आकर बचा ली जान, देखे वीडियो

इनका असली नाम क्या है?

टायर पर मौजूद इन नुकीली रबर की चीजों को “वेंट स्पू” (Vent Spews) कहा जाता है. “वेंट स्पू” का मतलब होता है – बाहर की तरफ निकलना. इन्हें टायर की कार्यक्षमता को बेहतर बनाने के लिए लगाया जाता है. आप इसे ऐसे समझ सकते हैं कि गाड़ी चलते समय टायर पर दबाव पड़ता है, इन्हें लगाने का मकसद इसी दबाव को कम करना होता है.

तो अगली बार जब आप गाड़ी के टायर बदलें, तो इन नुकीली चीजों को निर्माण में खामी न समझें. ये दरअसल आपके टायरों को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाती हैं!

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News