Search E-Paper WhatsApp

ललन सिंह ने आखिर किसे कहा अतिथि कलाकार? अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर कही ये बात

By
On:

केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सदन में बोलने नहीं दिए जाने के आरोपों का कड़ा जवाब देते हुए कहा कि वे अतिथि कलाकार की तरह सदन में आते-जाते हैं. उन्होंने कहा कि जब वे सदन में होंगे तो बोलेंगे नहीं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में कहा था कि जब भी मैं लोकसभा में खड़ा होता हूं तो मुझे बोलने नहीं दिया जाता. मुझे नहीं पता कि यह सदन कैसे चल रहा है. राहुल गांधी ने सरकार पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया और कहा कि विपक्ष के लिए कोई जगह नहीं छोड़ी गई है।

ललन सिंह ने क्या कहा 

शनिवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर कहा कि वे अपने दौरे के दौरान एनडीए नेताओं से मिलेंगे और उनसे चर्चा करेंगे. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर शनिवार की शाम पटना आने वाले हैं. वे इस दौरे के दौरान गोपालगंज में एक रैली को भी संबोधित करेंगे. चारा घोटाले के दोषियों से गबन की गई राशि की वसूली पर उन्होंने कहा कि अगर बिहार सरकार का खजाना निकालकर निगला गया है तो बिहार सरकार को अपना पैसा वसूलने का प्रयास करने का अधिकार है। इस मामले में लोगों को सजा भी हुई है। वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में लालू यादव के धरना पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि वक्फ विधेयक पर लोकसभा या राज्यसभा में चर्चा होगी। राजद अध्यक्ष लालू यादव किसी सदन के सदस्य भी नहीं हैं, वे वहां बहस नहीं कर सकते।

केंद्र सरकार जिद्दी है, जो भी तय कर लेती है

कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने शनिवार को वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जिद्दी है, जो भी तय कर लेती है, उसे हर हाल में पूरा करना होता है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि सरकार में संवेदना नाम की कोई चीज नहीं है। खासकर जब मुसलमानों का मामला आता है तो यह सरकार पूरी ताकत लगा देती है। सरकार कह रही है कि वह मुसलमानों के हित में वक्फ संशोधन विधेयक ला रही है, लेकिन मुसलमानों को विश्वास में लिए बिना यह विधेयक कैसे पारित हो सकता है? यह सरकार बहुत जिद्दी है। एक बार जो ठान लेती है, उसे पूरा करके ही रहती है।

इफ्तार पार्टी के जवाब में दिल्ली सरकार ने नवरात्रि के दौरान फल पार्टी आयोजित करने का फैसला किया है। इस पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि सबकी अपनी-अपनी सोच होती है, लेकिन इसे किसी पर थोपा नहीं जाना चाहिए। हर व्यक्ति को अपने हिसाब से त्योहार मनाने का अधिकार है, लेकिन इसे दूसरे धर्म के लोगों पर नहीं थोपा जाना चाहिए और यही हमारे देश की परंपरा और संस्कृति है। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य और वरिष्ठ अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता में कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय है और राज्य को बांग्लादेश से सबक सीखने की जरूरत है। उनके बयान पर भी बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस सांसद ने मिथुन की टिप्पणी को किसी राजनेता का नहीं बल्कि एक फिल्म स्टार का बयान बताया। उन्होंने कहा कि उनकी बातों में कोई सच्चाई नहीं है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News