Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

गाड़ी रोकते समय पहले क्लच दबाये या ब्रेक? Accident से बचने के लिए जाने गाड़ी रोकने का सही तरीका

By
On:

गाड़ी रोकते समय पहले क्लच दबाये या ब्रेक? Accident से बचने के लिए जाने गाड़ी रोकने का सही तरीका, गाड़ी चलाना सीखने वाले कई लोगों को ये कन्फ्यूजन रहता है कि गाड़ी रोकते समय पहले क्लच दबाना चाहिए या ब्रेक? गाड़ी चलाते समय ब्रेक और क्लच का इस्तेमाल बहुत जरूरी होता है. क्लच का इस्तेमाल गाड़ी में गियर बदलते वक्त किया जाता है और ब्रेक का इस्तेमाल गाड़ी को रोकने के लिए किया जाता है. लेकिन, गियर बदलने के अलावा भी क्लच का इस्तेमाल गाड़ी को रोकने के लिए किया जाता है.

ये भी पढ़े- स्मार्टफोन लवर्स के लिए खुशखबरी! धांसू परफॉर्मेंस वाला Xiaomi 14 Ultra हुआ लॉन्च

गाड़ी रोकने का सही तरीका

गाड़ी रोकते समय पहले क्लच दबाना है या ब्रेक, ये गाड़ी की रफ्तार पर निर्भर करता है. कई बार ड्राइवर को पहले क्लच दबाना पड़ता है और कई बार पहले ब्रेक. इस बात को बहुत लोग ध्यान नहीं देते हैं. लेकिन, इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. कई बार लोग इन्हें गलत तरीके से इस्तेमाल कर लेते हैं, जिससे गाड़ी की इंजन सीज हो सकती है या क्लच प्लेट घिस सकती है.

कम रफ्तार में गाड़ी कैसे रोके

अगर आप गाड़ी न्यूनतम गियर स्पीड से कम रफ्तार में चला रहे हैं, तो आपको पहले क्लच दबाना होगा और फिर ब्रेक. ऐसा करने से गाड़ी जाम नहीं होगी. न्यूनतम गियर स्पीड वो होती है जिस पर गाड़ी बिना रेसिंग के चलती है. अक्सर ट्रैफिक में चलते समय गाड़ी पहली गियर की न्यूनतम रफ्तार से भी कम स्पीड में चलती है. कम रफ्तार में सबसे पहले आपको क्लच दबाना है क्योंकि ये गाड़ी के पहियों को गियरबॉक्स की जकड़ से अलग कर देगा और फिर ब्रेक दबाकर आप गाड़ी को रोक पाएंगे.

ये भी पढ़े- वही आँखे वही चेहरा! श्रीदेवी की टू कॉपी निकली यह लड़की, वीडियो देख आप भी रह जाओगे हैरान

तेज रफ्तार में गाड़ी कैसे रोके

अगर आप तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहे हैं, तो आपको सबसे पहले ब्रेक दबाना होगा. गाड़ी की स्पीड जब कम होकर न्यूनतम गियर स्पीड से नीचे आ जाए, तब गाड़ी को पूरी तरह से रोकने के लिए क्लच दबाना होगा. अगर गाड़ी चलाते समय अचानक से कोई आपके सामने आ जाता है और आपको इमरजेंसी में ब्रेक लगाना पड़ता है, तो उस समय आपको क्लच और ब्रेक दोनों को एक साथ दबा लेना चाहिए.

क्लच का काम

क्लच का काम गाड़ी के पहियों को गियरबॉक्स से अलग करना होता है. जब आप क्लच दबाते हैं, तो पहिए गियर से कनेक्टेड नहीं रहते और आप गाड़ी को रोक सकते हैं. अगर आप बिना क्लच दबाए गाड़ी को रोकने की कोशिश करते हैं, तो गाड़ी जाम हो सकती है और क्लच व ट्रांसमिशन को नुकसान पहुंच सकता है. क्योंकि ब्रेक दबाने से गाड़ी रुकना चाहेगी लेकिन इंजन गाड़ी को आगे बढ़ाने की कोशिश करेगा. इस स्थिति में इंजन सीज हो सकता है.

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News