Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

जब रोहित शर्मा ने दिखाई कप्तानी ताकत, श्रेयस अय्यर पहुंचे टीम में; सूर्या के साथ क्यों नहीं हुआ ऐसा?

By
On:

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में 175 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. IPL 2025 में भारतीय खिलाड़ी के रूप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के बावजूद उनको T20I के लायक नहीं समझा गया. इसकी वजह से उनको 15 सदस्यीय स्क्वॉड तो छोड़िए, रिजर्व खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं किया गया, जबकि इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर को शामिल करने की रोहित शर्मा की जिद के आगे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को झुकना पड़ा था, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने ऐसा क्यों नहीं किया? ये सोचने वाली बात है.

जब रोहित के आगे झुकी थी BCCI

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान होना था, तो उस समय भी श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल करने की योजना सेलेक्टर्स की नहीं थी, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने जिद करके श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल करवाया था और इसका नतीजा सबसे सामने है. श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने 5 मैचों की 5 पारियों में 48.60 की औसत से 243 रन बनाए थे. इसमें दो अर्धशतक शामिल थे. उनके इस शानदार प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था, लेकिन एशिया कप के लिए अय्यर को पूरी तरह से इग्नोर कर दिया गया.

BCCI ने अय्यर की उम्मीदों पर फेरा पानी

19 अगस्त को मुंबई में भारी बारिश के बीच एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम का ऐलान करते हुए दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को पूरी तरह से इग्नोर कर दिया. करीब 1 घंटा 15 मिनट देरी से शुरू हुई BCCI की बैठक में शुभमन गिल को एशिया कप के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया.

इस दौरान गिल को लेकर अजीत अगरकर ने कहा कि गिल में नेतृत्व की क्षमता नजर आती है. इंग्लैंड में हमें ये देखने को मिला. ये हमारे लिए अच्छा संकेत है. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि श्रीलंका में खेली गई T20I सीरीज में गिल उप कप्तानी कर चुके हैं. वो अच्छे खिलाड़ी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक बैठक के दौरान श्रेयस अय्यर के नाम पर चर्चा भी नहीं की गई.

वेस्टइंडीज के खिलाफ मिल सकता है मौका

रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर को वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है, लेकिन T20I टीम में उनकी जगह नहीं बनती. BCCI के अधिकारी ने बताया कि श्रेयस अय्यर को टीम न चुना जाना, वाकई सोचने वाली बात है.

इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व कोच अभिषेक नायर ने कहा, “मुझे समझ नहीं आ रहा कि श्रेयस अय्यर को 20 सदस्यीय टीम में शामिल न करने का क्या कारण हो सकता है? मैं आखिरी 15 की बात नहीं कर रहा, बल्कि 20 की बात कर रहा हूं. इससे साफ संदेश जाता है कि श्रेयस अय्यर सेलेक्टर्स की योजना में नहीं हैं, कम से कम T20I के नजरिए से तो नहीं”. टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने श्रेयस अय्यर को एशिया कप टीम से बाहर होने को दुखद बताया.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News