Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Whatsapp में आया ज़ूम मीटिंग का यह धांसू फीचर्स, अब करोड़ों यूजर्स को मिलेगा फायदा,

By
On:

Whatsapp New Feature – मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप में अब आपको जूम और गूगल मी​ट वाला फीचर मिलेगा। दरअसल, सोशल मीडिया मंच व्हॉट्सएप ने वीडियो कॉल के लिये स्क्रीन साझा करने और ‘लैंडस्केप मोड’ की सुविधा शुरू की है। मेटा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने इसकी घोषणा की। ‘लैंडस्केप’ एक होरिजेंटल ‘मोड’ है जिसका उपयोग वेब पेज, तस्वीर, दस्तावेज या संदेश जैसी विस्तृत स्क्रीन सामग्री को प्रदर्शित करने के लिये किया जाता है।

यह भी पढ़े – Upcoming Maruti Car – इस साल भारतीय बाजार में 28 नई गाड़ियां लॉन्च करेगी मारुति, जानिए डिटेल्स,

स्क्रीन को ‘लाइव’ साझा करने की अनुमति मिलेगी

जुकरबर्ग ने फेसबुक पर लिखा है, ‘‘हम व्हॉट्सएप पर वीडियो कॉल के दौरान आपकी स्क्रीन साझा करने की सुविधा जोड़ रहे हैं।’’ स्क्रीन साझा करने की सुविधा से यूजर्स को कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन का ‘लाइव’ दृश्य साझा करने की अनुमति मिलेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह सुविधा ‘शेयर’ आइकन पर क्लिक करके और एक विशिष्ट एप्लिकेशन साझा करने या पूरी स्क्रीन साझा करने के बीच चयन करके शुरू की जा सकती है। मेटा ने कहा, ‘‘अब आप अपने फोन पर व्यापक रूप से देखने और साझा करने के अनुभव को लेकर ‘लैंडस्केप मोड’ में वीडियो कॉल का भी आनंद उठा सकते हैं।’’

यह भी पढ़े – BMW iX Flow – दुनिया की पहली रंग बदलने वाली कार, जानिए भारत में कब होगी लांच,

कई फोन पर चलाने की सुविधा शुरू की थी

हाल ही में व्हॉट्सएप ने एक खाते को एक साथ कई फोन पर चलने की सुविधा शुरू की थी। उपभोक्ता लंबे समय से इस फीचर की मांग कर रहे थे। इससे वे अपने फोन को चार अतिरिक्त उपकरणों से जोड़ सकेंगे, जैसे आप व्हॉट्सएप को वेब ब्राउजर, टैबलेट और डेस्कटॉप पर जोड़ते हैं। मंच ने बताया, व्हॉट्सएप खाते से जुड़ा प्रत्येक फोन सुनिश्चित करेगा कि उपभोक्ता के निजी मैसेज, मीडिया और कॉल सिर्फ वह और उससे संपर्क करने वाला ही जान सके। व्हॉट्सएप ने एक बयान में कहा, “अगर आपका मूल उपकरण लंबे समय से सक्रिय नहीं है तो हम आपके व्हॉट्सएप को अन्य सभी उपकरणों से स्वत: ही लॉग आउट कर देंगे।”

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Whatsapp में आया ज़ूम मीटिंग का यह धांसू फीचर्स, अब करोड़ों यूजर्स को मिलेगा फायदा,”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News