Whatsapp में फोटोज और वीडियो फारवर्ड और शेयर करने का मजा हुआ दुगुना,आया मजेदार फीचर्स जिससे व्हाट्सअप यूजर्स की हुई बल्ले बल्ले

By
On:
Follow Us

Whatsapp में: वॉट्सऐप (WhatsApp) दुनिया भर के करोड़ों यूजर्स का पसंदीदा मेसेजिंग ऐप है। इस ऐप के जरिए यूजर अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ हर वक्त जुड़े रहते हैं। वॉट्सऐप भी यूजर्स के चैट एक्सपीरियंस को पहले से बेहतर और मजेदार बनाने के लिए नए-नए अपडेट लाता रहता है। इसी कड़ी में अब कंपनी ने वॉट्सऐप में मीडिया शेयरिंग से जुड़ा एक खास फीचर रोलआउट करना शुरू किया है। इस फीचर की मदद से यूजर फोटो, वीडियो, GIF या डॉक्यूमेंट्स को कैप्शन के साथ फॉरवर्ड कर सकेंगे। अभी की बात करें तो यूजर्स को फॉरवर्ड की जाने वाली मीडिया फाइल्स में कैप्शन ऐड करने का ऑप्शन नहीं मिलता।

Whatsapp में फोटोज और वीडियो फारवर्ड और शेयर करने का मजा हुआ दुगुना The fun of forwarding and sharing photos and videos in Whatsapp is doubled

Whatsapp में फोटोज और वीडियो फारवर्ड और शेयर करने का मजा हुआ दुगुना,आया मजेदार फीचर्स जिससे व्हाट्सअप यूजर्स की हुई बल्ले बल्ले

बीटा यूजर्स के लिए आया फीचर feature for beta users
वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने एक ट्वीट करके दी। WABetaInfo के अनुसार वॉट्सऐप के इस नए फीचर का नाम Forward media with a caption है। यह फीचर पिछले हफ्ते तक अंडर डेवलपमेंट था। WABetaInfo ने बताया कि कंपनी इस फीचर को अभी कुछ चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए ऐंड्रॉयड 2.22.23.15 अपडेट के साथ रोलआउट कर रही है।

आया मजेदार फीचर्स जिससे व्हाट्सअप यूजर्स की हुई बल्ले बल्ले Funny features that made WhatsApp users bat bat

WABetaInfo ने ट्वीट में जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसमें इस नए फीचर को देखा जा सकता है। अगर आप बीटा टेस्टर हैं और आपके डिवाइस तक वॉट्सऐप का यह नया अपडेट पहुंचा हैं, तो आपको फॉरवर्ड की जाने वाली मीडिया फाइल के नीचे कैप्शन ऐड करने का ऑप्शन मिलेगा। यहां आप चाहें तो अपना कोई मेसेज भी लिख सकते है। अगर आप बिना कैप्शन के ही मेसेज फॉरवर्ड करना चाहते हैं, तो यहां ऊपर दिए गए डिसमिस आइकन (x) को टैप कर सकते हैं।

Read Also: King Kobra: मकान के बड़े से कोने में बैठ परिवार की सब हरकते अपनी आँखों में कैद कर रहा था कोबरा,घंटो देखने बाद परिवार के ऊपर बिछाया जाल,देखकर बौखला गए सब

आया मजेदार फीचर्स जिससे व्हाट्सअप यूजर्स की हुई बल्ले बल्ले Funny features that made WhatsApp users bat bat

आया मजेदार फीचर्स जिससे व्हाट्सअप यूजर्स की हुई बल्ले बल्ले Funny features that made WhatsApp users bat bat

वॉट्सऐप प्रोफाइल फोटो में ‘अवतार’ ‘Avatar’ in WhatsApp profile photo
वॉट्सऐप जल्द ही वॉट्सऐप डीपी के लिए नया फीचर रोलआउट करेगा। इस फीचर के आने के बाद यूजर डिजिटल एक्सप्रेशन वाले अवतार स्टिकर्स को प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर सेट कर सकते हैं। कंपनी इसके लिए एक नया स्टिकर पैक रोलआउट करेगी। इनमें दिए गए स्टिकर्स को आप चैट में यूज करने के साथ ही उसे अपना प्रोफाइल पिक भी बना सकेंगे। WAbetaInfo के अनुसार कंपनी इस फीचर को अभी कुछ चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर रही है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने पर ग्लोबल यूजर्स के लिए इसके स्टेबल वर्जन को रोलआउट किया जाएगा।

Leave a Comment