Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Whatsapp Feature – अब वॉट्सऐप में भी फेसबुक जैसा स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग वाला फीचर 

By
On:

बिना यूजर की परमिशन के नहीं ले सकेंगे प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट

Whatsapp Featureवॉट्सऐप में अब कोई भी प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेगा, क्योंकि मेटा ने ऐप में ‘स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग – प्रोफाइल फोटो’ फीचर जल्द ही लाने की घोषणा की है। इस फीचर के जरिए यूजर अपनी प्रोफाइल पिक्चर को ब्लॉक कर सकेगा, जिससे उसकी परमिशन के बिना कोई भी प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा।

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप ने इस नए फीचर को एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए लॉन्च किया है। इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करने का प्लान बना रही है, जब टेस्टिंग पूर्ण हो जाएगी। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को अपडेट वर्जन 2.24.4.25 इंस्टॉल करना होगा, जिससे कंपनी यूजरों की प्राइवेसी को बढ़ाने का प्रयास कर रही है।

पहले हटा सेव करने का फीचर अब स्क्रीनशॉट नहीं लिया जाएगा | Whatsapp Feature 

वॉट्सऐप ने कुछ पहले ही यूजर्स की प्रोफाइल फोटो को सेव करने का ऑप्शन हटा दिया था, लेकिन अब स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है। इस नए फीचर के आने के बाद, यदि कोई आपकी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेता है, तो वह एक वार्निंग मैसेज देखेगा (ऐप प्रतिबंधों के कारण स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते)।

रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट का उल्लेख किया गया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि जब किसी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेने का प्रयास किया जाता है, तो एक वार्निंग मैसेज (Can’t take a screenshot due to app restrictions) प्रकट होता है।

यह नई फीचर यूजर्स की परमिशन के बिना प्रोफाइल फोटो कैप्चर करने और शेयर करने से रोकता है। इससे यूजर को प्राइवेसी प्रोटेक्शन की एक अतिरिक्त सुरक्षा प्राप्त होती है। हालांकि यूजर्स अब भी प्रोफाइल फोटो को चुराने के लिए किसी सेकेंडरी इक्विपमेंट या कैमरे का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन ऐप के अंदर कंपनी ने स्क्रीनशॉट को ब्लॉक कर दिया है।

Source Internet

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News