अब WhatsApp कॉल पर भी रख सकेंगे प्राइवेसी, जल्द होगा सभी के लिए रोलआउट

By
On:
Follow Us

WhatsApp Call Privacy Features: आजकल देशभर के अलग अलग हिस्सों से भारत ऑनलाइन फ्रॉड की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। कुछ स्कैम तो ऐसे सुनने में आते है जिससे होश उड़ जाते है। वहीं सबसे ज्यादा स्कैम वॉट्सएप के जरिए हो रहे हैं जहां यूजर्स की सिक्योरिटी के लिए मेटा नई सुविधा पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को कॉल के दौरान आपके IP एड्रेस का इस्तेमाल करके लोकेशन को ट्रैक करने को रोकने की परमिशन देता है।

यह भी पढ़े – Betul Mandi Bhav – कृषि उपज मंडी बैतूल के 31 अगस्त के भाव  

WhatsApp new security feature

WABetaInfo के मुताबिक, वॉट्सएप कॉल की प्राइवेसी को बढ़ावा देने के लिए एक नई सेटिंग की जा रही है, जिसे ‘Protect IP address in calls’ कहा जाता है। रिपोर्ट के अनुसार यह बताया गया है कि ‘यह नया ऑप्शन कॉल गोपनीयता रिले की तरह काम करता है, जिससे कॉल में शामिल लोगों के लिए वॉट्सएप सर्वर के माध्यम से सुरक्षित रूप से आईपी एड्रेस को रिले करके आपके लोकेशन की निगरानी करना मुश्किल हो जाता है।

WhatsApp Protect IP address in calls

यह सुविधा यूजर्स को एक अलग ही सुरक्षा प्रदान करती है, इसके साथ ही यह कॉल की क्वालिटी पर असर डाल सकती है। इसकी वजह है कॉल वॉट्सएप सर्वर के माध्यम से रूट होती है, जिससे डेटा को एन्क्रिप्ट और रूट किया जाता है। इसकी प्रक्रियाएं थोड़ी लंबी होती हैं, जिससे कॉल की क्वालिटी पर असर पड़ सकता है।

यह भी पढ़े – Political News – भाजपा के आदिवासी महामंत्रियों का कांग्रेस कनेक्शन

जल्द होगा सभी के लिए रोलआउट

इस नए आईपी एड्रेस सिक्योरिटी फीचर कॉल को इसलिए डिवेलप किया गया है ताकि आपकी प्राइवेट चीजें सिक्योर की जा सकें जिनके साथ आप कॉल पर बातचीत कर रहे है। हालांकि वॉट्सएप ने अभी तक इस फीचर के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। यह फीचर पहली बार Wabetainfo द्वारा टेस्टिंग के दौरान पाया गया था और ये वॉट्सएप बीटा में भी दिखाई दिया गया था। यानी इस अपकमिंग ऐप अपडेट में शामिल करने की संभावना है।

Leave a Comment