ऐसी कोनसी चीज है! जो लिखती है पर कलम नहीं, चलती है पर गाड़ी नहीं, टिक-टिक करती है पर घड़ी नहीं, दिमाग हो तो बताओ। आज हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसा क्विज, जिसके सवाल जितने अजीब हैं, जवाब भी उतने ही अनोखे हैं. तो जवाब देने में आपको थोड़ी पेशानी तो हो ही सकती है.
ये भी पढ़े- छिपकर फ्रिज में से आइसक्रीम खा रही थी नन्ही सी बच्ची! पकड़ी गयी तो बन गई मूर्ती, देखे वायरल वीडियो
ये तो हम सभी जानते हैं कि आजकल किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स का होना बहुत जरूरी है. SSC, बैंकिंग, रेलवे और दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं में इन्हीं से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे ही सवाल, जिन्हें आपने शायद पहले कभी न सुना हो.
नीचे दिए गए सवालों को ध्यान से पढ़िए और उन्हें खुद से जवाब देने की कोशिश कीजिए. हालाँकि, हमने नीचे सभी सवालों के जवाब भी दे दिए हैं, आप चाहें तो उन्हें कहीं नोट कर लीजिए.
- प्रश्न 1. बताइए भारत के पहले गवर्नर जनरल कौन थे?
- उत्तर 1. दरअसल, भारत के पहले गवर्नर जनरल लॉर्ड विलियम बैंटिक थे.
- प्रश्न 2. क्या आप बता सकते हैं कि कागज की खोज किस देश में हुई थी?
- उत्तर 2. आपको बता दें कि कागज की खोज चीन में हुई थी.
- प्रश्न 3. बताइए चाय की सबसे पहले खोज कहाँ हुई थी?
- उत्तर 3. दरअसल, चाय की भी खोज सबसे पहले चीन में ही हुई थी.
ये भी पढ़े- स्वस्थ शरीर का राज! किसी औषधि से कम नहीं है पैदल चलना, जानिए पैदल चलने के फायदे
- प्रश्न 4. बताइए किस सब्जी का वैज्ञानिक नाम फिलanthus एंबलिका (Phyllanthus Emblica) है?
- उत्तर 4. आपको बता दें कि आंवले का वैज्ञानिक नाम फिलanthus एंबलिका (Phyllanthus Emblica) है.
- प्रश्न 5. क्या आप जानते हैं भारत के सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर कौन होते हैं?
- उत्तर 5. दरअसल, भारत के सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर भारत के राष्ट्रपति होते हैं.
- प्रश्न 6. मैं लिखता हूँ पर कलम से नहीं, चलता हूँ पर गाड़ी से नहीं, टिकता हूँ पर घड़ी से नहीं, बताओ मैं कौन हूँ?
- उत्तर 6. दरअसल, इस सवाल का जवाब है टाइपराइटर (Typewriter).
1 thought on “ऐसी कोनसी चीज है! जो लिखती है पर कलम नहीं, चलती है पर गाड़ी नहीं, टिक-टिक करती है पर घड़ी नहीं, दिमाग हो तो बताओ”
Comments are closed.