Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

स्वदेशी से स्वावलंबन विषय पर वेबीनार का आयोजन

By
On:

खबरवाणी

स्वदेशी से स्वावलंबन विषय पर वेबीनार का आयोजन

आज दिनांक 31/10 /2025 को शासकीय महाविद्यालय आठनेर में महाविद्यालय की प्राचार्य महोदया डॉ.सरोज पाटिल मैडम के निर्देशन में एक वेबीनार का आयोजन किया गया जिसका विषय था “स्वदेशी से स्वावलंबन” ।

इस ऑनलाइन परिचर्चा का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सरोज पाटिल के द्वारा किया गया उसके पश्चात मुख्य अतिथि में डॉ.दयानंद खासदेव (भूतपूर्व प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय आठनेर ) ने स्वदेशी से स्वावलंबन की ओर बढ़ते कदम के ऊपर बताया कि हम जैसे-जैसे स्वदेशी उत्पादों को अपनाते जाएंगे वैसे-वैसे हम आत्मनिर्भर और स्वावलंबन की ओर बढ़ते चले जाएंगे और आगे चलकर हम किसी दूसरे देश के ऊपर निर्भर नहीं रहेंगे । इस वेबीनार के रिसोर्स पर्सन के रूप में डॉ. कमलेश पाल ने अपने वक्तत्व में बताया कि स्वदेशी आंदोलन की प्रमुख भूमिका रही है और इन्हीं क्रांतिकारी आंदोलन के माध्यम से ही प्राचीन समय से आज तक हम आत्मनिर्भर भारत की ओर लगातार बढ़ रहे हैं । दूसरे रिसोर्स पर्सन डॉ.तुषार चौधरी ने स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान करके स्वावलंबी बनने के ऊपर प्रकाश डाला। इस वेबीनार हेतु विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. भावना शर्मा उपस्थित थी और उन्होंने अपने वक्तत्व में बताया कि किस प्रकार से हम स्वदेशी वस्तुओं का उत्पादन कर स्वदेश में निर्मित वस्तुओं का निर्यात कर बाजार अर्थव्यवस्था और अन्य उद्योग धंधों को हम मजबूत कर आत्मनिर्भर भारत बन सकते हैं ।
वेबीनार के अन्य विषय इस प्रकार से थे _ स्वदेशी स्वावलंबन एवं स्थानीय संसाधनों की भूमिका, स्वदेशी आंदोलन और आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी स्वावलंबन और वैश्वीकरण, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका, स्वदेशी से विकसित भारत 2047, स्वदेशी स्वावलंबन और संस्कार, स्वदेशी स्वावलंबन एवं लघु कुटीर उद्योग की भूमिका, महिला सशक्तिकरण और स्वदेशी उत्पाद, स्वावलंबन और भारतीय ग्राम, लोकल फार वोकल से स्वदेशी स्वावलंबन, डिजिटल युग में स्वदेशी उत्पाद, पर्यावरण संरक्षण एवं स्वदेशी उत्पादों की भूमिका एवं अन्य विषय पर चर्चा हुई। इस वेबीनार हेतु संपादक के रूप में डॉ.वर्जिनिया दवंडे एवं सह संपादक के रूप में डॉ. सुरेंद्र जीतपूरे और प्रो. कमलेश पाटील ने अपनी भूमिका निभाई इस वेबीनार में कन्वीनर के रूप में प्रो. प्रमोद गायकवाड, को कन्वीनर के रूप में प्रो. आशीष कुमार धोटे और ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री के रूप में प्रो.कमलेश पाटील को ऑर्डिनेटर के रूप में डॉ. गजानन ठाकरे ने अपनी भूमिका निभाई इस वेबीनार को सफलतापूर्वक संचालन करने में महाविद्यालय के अन्य स्टाफ की प्रमुख भूमिका रही जिसमें की डॉ. साधना ठाकुर डॉ. गजानन ठाकरे डॉ. निर्मल कुमार विश्वास डॉ.विनोद कुमार चौरासे डॉ शिव शंकर भारतपूरे प्रो. हरिकिशन कोगे डॉ.निलेश धुर्वे डॉ. दीपक सिंह कौशल प्रो. नील प्रभा खांडवे रही तकनीकी सहयोग प्रदान किया श्री आशीष चौहान श्री अरुण दरवाई श्री अजय धुर्वे एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ का अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त हुआ है

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News