Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Weather Update North India: उत्तर भारत में फिर बढ़ी ठिठुरन, पहाड़ से मैदान तक मौसम का कहर

By
On:

Weather Update North India: उत्तर भारत में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। दिल्ली-NCR से लेकर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड तक बारिश और बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पहाड़ों में हो रही भारी बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में चल रही सर्द हवाओं के रूप में साफ दिख रहा है। कई जगह तापमान शून्य से नीचे पहुंच चुका है, जिससे ठंड ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है।

श्रीनगर एयरपोर्ट से उड़ानों पर ब्रेक, इंडिगो समेत कई फ्लाइट्स रद्द

जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी के चलते जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे (NH-44) को बंद कर दिया गया है। वहीं खराब विजिबिलिटी और NOTAM लागू होने की वजह से श्रीनगर एयरपोर्ट से इंडिगो सहित कई एयरलाइंस की उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। ऊंचाई वाले इलाकों में करीब 3 फीट तक बर्फ जम चुकी है, जिससे बिजली और पानी की सप्लाई भी प्रभावित हुई है।

हिमाचल प्रदेश में हालात बिगड़े, 535 सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश में इस सीजन की पहली भारी बर्फबारी ने तबाही जैसे हालात बना दिए हैं। PWD के मुताबिक राज्य में 535 सड़कें बंद हैं, जिनमें 4 नेशनल हाईवे भी शामिल हैं।बर्फ हटाने के लिए मशीनें लगातार काम कर रही हैं, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी राहत में रुकावट बन रही है। अब तक राज्य को करीब 6 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।

उत्तराखंड में SDRF अलर्ट, फंसे वाहनों को निकाला गया सुरक्षित

देवभूमि उत्तराखंड में पर्यटकों की मौज अब चिंता में बदल गई है। नैनीताल, उत्तरकाशी और टिहरी में भारी बर्फबारी के चलते कई वाहन रास्तों में फंस गए।SDRF की टीमों ने रामगढ़-मुक्तेश्वर और धानाचूली के पास फंसे 20-25 वाहनों को JCB की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला। मौसम विभाग ने साफ कहा है कि अगले कुछ दिनों तक पहाड़ों में राहत की उम्मीद कम है और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

मैदानी इलाकों में तेज हवाओं से बढ़ी कंपकंपी

बारिश के बाद पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-NCR में तापमान फिर गिर गया है। तेज हवाओं की वजह से ठंड और ज्यादा चुभने लगी है।मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 10 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। इसका असर हवा की गुणवत्ता पर भी पड़ा है और लोधी रोड, NSIT द्वारका जैसे इलाकों में AQI अब मध्यम स्तर पर पहुंच गया है।

Read Also:Bal Thackeray Birthday Special: एक इशारा और थम जाती थी मुंबई

अगले 48 घंटे भारी, मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने 24 और 25 जनवरी को पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है और पर्यटकों से अपील की गई है कि मौसम साफ होने तक पहाड़ों की यात्रा टाल दें।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News