बारिश से हुई तबाही, कहीं घर गिरे तो कहीं बहने से हुई मौत
Weather Update – बैतूल – बारिश की खेंच के बाद जिले में सक्रिय हुए मानसून ने धमाकेदार मूसलाधार बारिश जिससे समूचा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। बारिश के चलते जहां कच्चे मकान भरभरा कर गिर गए तो वहीं नदी-नाले उफान पर आ गए थे। इन नदी-नालों को पार करने के दौरान ऑटो सहित चार लोगों बह गए थे जिसमें से एक का शव मिल गया है। वहीं एक व्यक्ति की नाला पार करते हुए एक व्यक्ति बह गया था। कुल मिलाकर बारिश ने धूम तबाही मचाई। भारी बारिश के चलते जिले में सबसे अधिक भीमपुर में 18 इंच बारिश दर्ज की गई तो वहीं सबसे कम बारिश घोड़ाडोंगरी में 5 इंच दर्ज की गई।
एक नजर मेंं कहा कितनी हुई बारिश
बारिश ने पिछले कई रिकार्ड तोड़ते हुए बैतूल जिले में 24 घंटे में 9 इंच बारिश हुई जिसमें कहीं ज्यादा तो कहीं कम पानी गिरा। बैतूल में 197.2 एमएम, घोड़ाडोंगरी 120.0, चिचोली 270.4, शाहपुर 209.0, मुलताई 210.4, प्रभात पट्टन 149.5, आमला 169.0, भैंसदेही 354.0, आठनेर 148.2 एवं भीमपुर में 445.0 एमएम बारिश दर्ज की गई।
ऑटो में बह चार में से 2 के मिले शव | Weather Update

आमला। ग्राम छिपन्या पिपरिया के पास नदी का रपटा पार करते हुए तेज बहाव में ऑटो सहित बहे दो लोगो के शव बोरदेही पुलिस ने बरामद कर लिए है। बोरदेही थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे ने बताया की रामसिंह विश्वकर्मा और ऑटो चालक इमरत पंद्रराम दोनों निवासी ग्राम मुआरिया के शव नदी से निकाले लिए गए है। बाकी लोगो की तलाश जारी है। जिस ऑटो में लोग बहे थे वह भी खोज लिया गया है। एसडीआरएफ की टीम ने आज सर्चिंग कर शव को खोज निकाला। एक शव मालेगांव वही दूसरा शव गोलढाना में एसडीआरएफ की टीम को मिला है। श्री धुर्वे ने बताया की ऑटो में तीन से चार लोग सवार थे। सभी लोग मुआरिया ग्राम के बताए जा रहे है।
हाईवे पर गिरा पेड़

भीमपुर। जिले भर में तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ गए हैं। भैंसदेही- भीमपुर मार्ग पर दर्जन पेड़ गिरे गए। रात्रि में आई तेज आंधी से नादा जंगलों में विशालकाय पेड़ गिर गये है। बिजली के खंबे से तार अलग हो गए। बिजली के तारों पर पेड़ गिरे दिखाई दिए हैं। बड़ी घटना होने से बच गए पेड़ गिरने से नादा भीमपुर हाइवे एक घंटे बाधित रहा। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुंची फारेस्ट विभाग की टीम ने पेड़ काटकर मार्ग को सुचारू किया।
- ये खबर भी पढ़ें :- Cobra Ka Video – King Cobra ने अपने फन में दबोचा दूसरा Sanp
उफान पर रहे नदी-नाले
गुरूवार रात से तेज बारिश के साथ सुबह का आगाज हुआ। तेज बारिश होने के कारण पानी नदी नाले उफान पर बारिश बंद होने के बाद तेज आंधी चलने लगी। जिससे रोडवेज में गिरे पेड़ पेड़ बिजली के तारों पर जा गिरा। जिससे बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त हो गया और पेड़ सड़क पर लेट गया। इससे सड़क बाधित हो गया। करीब एक घंटे बाद सड़क सुचारू ढंग से चालू हो पाया। इधर कोई कच्चे मकान की दिवाले गिर गई है।
अचानक आए आंधी तूफान के साथ जम कर बारिश हुई। देखते ही देखते नदी नाले उफान में आ गए। एक बार के लिए सब कुछ रूक गया। जितनी भयानक आंधी आई वैसे ही तेज बारिश होने लगी। ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूर करने वाले जो जहां थे वही रूक गए। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया धुंध व बादल छाए रहे। शाम में जमकर बारिश तूफान हवा के साथ तेज बारिश शुरु हो गई
लटके हुए पेड़ बने खतरा | Weather Update

बारिश के मौसम को देखते हुए घरों के आस-पास लटक रहे पेड़ों को वन विभाग से हटाने की मांग की है। बीते दिनों आए आंधी तूफान से लटके हुए है। समय रहते नही हटाया गया तो बड़ी घटना घट सकती है। क्षेत्र के लोगों ने खतरे वाले स्थानों से शीघ पेड़ हटाने की मांग की है।
पारेगांव पुलिया में हम्माल बहा, नगर में हुई मूसलाधार बारिश से जन जीवन हुआ प्रभावित

मुलताई । नगर में शुक्रवार की अल सुबह से हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। मूसलाधार बारिश के कारण जहां नदी नाले उफान पर हैं।वहीं नगर में ताप्ती सरोवर एक बार फिर ओवरफ्लो हो गया है। जबकि नगर में पारेगांव रोड पर शराब दुकान के पास स्थित नाले की पुलिया पर से सुभाष वार्ड निवासी हम्माल उफनते नाले में बह गया। परिजन जिसकी खोजबीन में जुटे है, लेकिन उसका पता नहीं चल सका है।
नाला पार करने के दौरान बहा
बताया जाता है कि सुभाष वार्ड निवासी जीवन पवार शुक्रवार की सुबह नाले की पुलिया पर से पानी बहने के बाद भी नाला पार कर रहा था,इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नाले में बह गया। जानकारी मिलने के बाद से परिजनों द्वारा जीवन की तलाश की जा रही है लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया है। बताया जाता है कि जीवन पवार नगर में हम्माली का काम करता था। जिसे उपस्थित लोगों ने मना भी किया लेकिन वह नही माना। घटना का लोगो ने वीडियो भी बनाया है,जो सोशल मिडीया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कार को ट्रैक्टर से खींच कर निकाला बाहर | Weather Update

नगर में प्रभात पट्टन रोड पर दुर्गा मंदिर के पास नाले में पानी भरने के कारण एक कार गहरे पानी में डूब गई। ट्रेक्टर से खींचकर कार को पानी में से बाहर निकाला गया। यह तय अच्छा हुआ कि कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ। क्योंकि कुछ देर के लिए कार पानी में तैरने लगी और कार में बैठे लोग घबरा गए थे।जिसे जैसे तैसे ट्रैक्टर से खींचकर पानी से बाहर निकाला गया।
ताप्ती वार्ड में घरों में घुसा पानी
नगर में शुक्रवार की सुबह से हो रही तेज बारिश के कारण ताप्ती वार्ड के घरों में पानी घुस गया। ताप्ती वार्ड पार्षद निर्मला बेले को जानकारी मिलने पर वह मौके पर पहुचीं और नगरपालिका कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर पानी निकासी की व्यवस्था कराई।
बारिश से भरभराकर गिरे मिट्टी के मकान, पटवारी बोले हमारी हड़ताल हम नहीं कर सकते सर्वे

आठनेर। नगर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 में स्थित साहेबराव आवठे का कच्चे कवेलू का मकान बारिश की भेट चढ़ गया। जबकि आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम बाकुड मेढा छिंदवाड़ में भी गरीबों के आशियाने भर-भरा कर गिर गये। सभी मकान मिट्टी के थे। हालांकि किसी भी जगह से जान-माल की सूचना नहीं है। इधर नुकसान का सर्वे करने राजस्व विभाग असमंजस स्थित में दिखाई दे रहा है। पटवारी जाहिद खान ने कहा है कि हमारी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू है हम कैसे सर्वे कार्य कर सकते हैं। शुक्रवार दिन से शुरू हुई बारिश शनिवार सुबह तक होती रही है।।
प्राकर्तिक आपदा की वजह से थाना क्षेत्र के बाकुड गांव की रमिया मेढा छिंदवाड़ के झामलाल के निज निवास पुरी तरह बारिश की वजह से गिर गये। घर में खाने-पीने एवं ग्रहस्थी का सामना भी नुकसान हुआ है। फिलहाल सभी पीड़ितों ने पटवारियों को इसकी सूचना दी है। लेकिन सर्वे कार्य बंद है। इस मामले में तहसीलदार आठनेर से संपर्क किया गया लेकिन फोन काल रिसीव नहीं करने की वजह से बातचीत नहीं हो पाई है।
झमाझम बारिश से नदी-नाले उफने, कच्चा मकान बारिश से हुआ क्षतिग्रस्त
शाहपुर। ब्लाक के ग्राम जामुनढाना में बीती रात तेज हवा के साथ बारिश के चलते एक कच्चा मकान क्षतिग्रस्त हो गया जिसमे रखा सामान का बहुत नुकसान हो गया मिली जानकारी के अनुसार तेज हवा बारिश के कारण राजू इवने पत्नी मालती पिता साहबलाल इवने और दो बच्चे तनुज और हिमांशु के साथ ग्राम जामुनढाना ग्राम पंचायत पावरझंडा के निवासी है जो अपने परीवार के 4 सदस्य के साथ कच्चे मकान में निवासरथ थे। इन्होंने कई बार ग्राम पंचायत में जाकर अपने कच्चे मकान की गुहार लगाई थी कि उन्हें प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए पर अभी तक उन्हें इस योजना का लाभ नही मिल पाया।

राजू इवने के दो छोटे छोटे बच्चे भी हे ये परिवार के साथ इस कच्चे मकान में रहने को मजबूर थे। कल इस मकर की अचानक दीवार गिर जाने से राजू का बहुत नुस्कान हो गया हे घर में रखा खाने पीने की सामग्री पूरी तरह से नस्ट हो गई व घर में रखा कूलर सिलाई मासिन बच्चो की किताब कपि पूरी तरह छतिग्रस्त हो गई है ग्रामीणों ने राजू इवने को कुछ सहायता राशि प्रदान करने की शासन से मग की है।
पारसडोह जलाशय के 3 गेट डेढ़ मीटर तक खोले, लगातार बारिश से उफान पर ताप्ती।

आठनेर। थाना क्षेत्र के ग्राम पचधार पारसडोह जलाशय के 3 गेट डेढ़ मीटर तक खोले गए हैं। जलसंसाधन विभाग के इंजीनियर शिवकुमार नागले ने शनिवार को इसकी जानकारी देकर बताया है कि लगातार बारिश से जलाशय में पानी ख़तरे के निशान से ऊपर था। जलाशय मेंटेनेंस करने जलाशय के 3 गेट खोलकर पानी बहाया जा रहा है। इधर शुक्रवार सुबह से हुई जोरदार बारिश से ताप्ती नदी उफान पर है। आठनेर क्षेत्र की सभी छोटी बड़ी नदी पहली बार बाढ़ आने से उफान पर देखी गई है।। कुछ जगहों पर नदी नाले की वजह से आवागमन प्रभावित होना बताया गया है। शनिवार को कक्षा 1 से 8 वी तक शासकीय अशासकीय विद्यालयों में छुट्टी घोषित की गई थी।।
माचना नदी में आई बाढ़ को देखने पहुंचे नगरवासी | Weather Update
शाहपुर माचना पर अग्रेजो के समय का बना पुराना पुल डुबा पूरे जिले में हो रही तेज बारिश के चलते हर तरफ जल मग्न हो गया। शाहपुर मुख्यालय में माचना भी आई अपने शबाव पर शुक्रवार को 4 बजे के दौरान पुल पर नदी का पानी चढ़ा। हर वर्ष नदी सितम्बर माह तक कई बार पुल पर आ जाती थी पर इस बार बारिश नहीं होने से पूरी बारिश के सितम्बर माह में पहली बार शुक्रवार को शाम 4 बजे पुल पर पानी चढ़ा था।

बारिश की झड़ी लग जाने से माचना नदी ने अपना विकराल रूप ले लिया था। नदी का पानी शंकर मंदिर व बजरंग मंदिर में बजरंग दादा की मूर्ति के चरण छूने के बाद उतरने लगी थी। नदी के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग जाती थी पर फोरलेन पुल निर्माण से राहगीरों की नेशनल हाइवे पर जाम से निजात मिली। शाहपुर नगर वासियों को माचना नदी पुल पर आने का इंतजार रहता है। इस नदी को जीवन दायनी माचना के रूप में पूजते है। शाहपुर नगर के नगर वासियों माचना नदी को पुल पर देखने के लिए बड़े उत्तेजित थे आज आनंद लेते हुए नजर आए।
- ये खबर भी पढ़ें :- Hiran Aur Tendue Ka Video – आपस में लड़ रहे हिरण पर तेंदुए ने किया हमला





