खबरवाणी
मौसम . उत्तरी हवाओं के चलते तापमान में देखी जा रही भारी गिरावट
आमला उत्तरी हवाओं की चलते पर ग्रामीण अंचलों घने कोहरे के साथ जमने लगा पाला के चलते
सब्जी की फसलों एवं तिलहन फसलों की लेकर किसानों की बड़ी होने लगी चिंता
आमला। नगरी एवं ग्रामीण अंचलों में सोमवार सुबह से घने कोहरे एवं तापमान में भारी गिरावट के चलते चल रही सर्द हवाओं से क्षेत्र में भारी ठंड किसानों के खेतों में जमने लगा पाला जिससे सब्जी उत्पादक एवं तिलहन फसलों उत्पादक किसानों की बढ़ने लगी चिंता फसलों पर पाला हमने के चलते सब्जी की फसलों एवं तिलहन की खराब होने की संभावना है एवं उत्पादन क्षमता पर इसका असर दिखाई देता है जिसके चलते हैं किसने की चिंताएं बढ़ने लगी है
उत्तरी हवाओं के चलते तापमान में देखी जा रही भारी गिरावट
उत्तरी हवाओं के चलते क्षेत्र की तापमान में सोमवार को देखा गया भारी गिरावट क्षेत्र का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा क्षेत्र में इस वर्ष की पहले कड़की की ठंड नजर आई जिसमें ग्रामीण अंचलों में खेतों में किसान एवं ग्रामीण ठुठरते दिखाई दिए
ग्रामीण अंचलों में घने कोहरे के चलते लगभग 10:00 बजे तक छाया रहा मौसम
नगरीय एवं ग्रामीण अंचलों में इन दिनों उतरी हवाओं के चलते तापमान में बिहार गिरावट के साथ क्षेत्र में बड़ी ठंड घने कोहरे के लिए मौसम में आया अचानक बदलाव विगत तीन दिवस से नगरी एवं ग्रामीण अंचलों में घने कोहरे एवं ठंडी हवाओं के चलते लगभग 10:00 बजे तक छाए रहे मौसम तेज धूप निकलने के साथ ही धीरे-धीरे हटा दिखाई दिया कोर एवं फसलों पर जाम पाला
सब्जी एवं तिलहन फसल उत्पादक किसानों कोहरे एवं पाला को लेकर को की चर्चा
किसान गोलू सोलंकी, अविनाश उईके, सुमरचंद धुर्वे द्वारा चर्चा में बताया कि क्षेत्र में तापमान में भारी गिरावट एवं तीन दिवस से क्षेत्र में घने कोहरे सब्जी की फसलों एवं तिलहन फसलों पर पाला जमने फसल खराब होने की आशंकाएं होने लगी है जिसके चलते किसानों घने कोहरे एवं पाला से फसल कोई बचाव के लिए आग जलाकर धुआं किया जा रहा है जिससे कोहरे एवं पाला का असर कम मात्रा में होगा एवं किसानों द्वारा सब्जी एवं तीनों फसलों में पानी भी छोड़ा जा रहा है एवं किसानों द्वारा एक कपड़ा को दो तरफ से बांधकर फसलों पर पर जमीन बर्फ को हटाया जा रहा है जिससे कोहरे एवं पाला असर कम होगा लेकिन ज्यादा दिन तक मौसम ऐसा ही रहा तो सब्जी एवं तिलहन फसले खराब होने लगेगी
घने कोहरे के चलते वाहनों गाती हुई धीमी
घने कोहरे के चलते के ग्रामीण एवं नगरी क्षेत्र में विजिबिलिटी 10मीटर से कम होने से दो पहिया चार पहिया वाहनों की गति हुई धीमी एवं घने कोहरे के चलते ट्रेन 2 से 4 घंटे तक चल रही लतीफ





