Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

हम सनातन परंपरा की जड़े हैं भारत में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति हिंदू है

By
On:

खबरवाणी

हम सनातन परंपरा की जड़े हैं भारत में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति हिंदू है

महेश्वर भलावी

मुलताई। क्षेत्र के ग्राम इटावा में शुक्रवार को हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए वक्ता महेश भलावी ने कहा हम सनातन परंपरा की जड़े हैं हमें अपनी रीति रिवाज संस्कृति वेशभूषा एवं भाषा को बनाए रखना है हम आदिवासी जनजाति के नागरिक प्रकृति के पूजक है,आदिवासी भगवान की निस्वार्थ भाव से पूजा कर करते हैं हिंदू समाज ही है जो प्रकृति की चिंता करता है आदिवासी जनजाति हिंदू विचारधारा की जड़े है जिसमें आज हम विशाल पेड़ के रूप में मौजूद है भारत में रहने वाला प्रत्येक नागरिक हिंदू है,नमस्कार का अभिवादन हम जय सेवा से करते हैं हमें हमारी जड़ों को मजबूत रखना होगा विधर्मी के षड्यंत्र में नहीं पढ़ना है हम शिव शक्ति के उपासक है
फडापेन शिव शक्ति का पर्याय शब्द है।हम आदिवासी से वन है,वन से ग्राम,शहर राज्य बने। आज पंच परिवर्तन से समाज को संगठित एवं मजबूती मिल रही है हमें इन सबको मानना होगा हम आदिवासी से हिंदू सभ्यता है आज प्रकृति का पूजन हर काम में करते हैं बुवाई के पहले धरती माता का पूजन करते हैं हमें संगठित रहना होगा कई विधर्मी ताकते हमें बरगलाने का प्रयास कर रही है पर इसे नजर अंदाज कर हमें अपनी संस्कृति और सभ्यता बनाए रखना होगा हमारी संस्कृति सभ्यता देश-विदेश तक अपनी गरिमा बनाए रखे हैं हमें इसे सहेजने की आवश्यकता है।सम्मेलन में इटावा माझरी, कुमुन्दरा,दाबका सालबर्डी रैयतवाड़ी तेलिया पिपरिया सहित अन्य ग्राम से सकल हिंदू समाज के बच्चे बुजुर्गों को व गनमान्य नागरिक पहुंचे। कार्यक्रम में कलश यात्रा निकाली गई जो ग्राम इटावा का भ्रमण कर वापस कार्यक्रम स्थल पहुंची। ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा कर अभिवादन किया।हिंदू सम्मेलन की शुरुआत मुख्य अतिथि महेश्वर भलावी,भगन सिंह सिरसाम,मातृ शक्ति सोनाली,विनोद इडपाचे, प्रीति उइके ,आशीष शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर वंदे मातरम गीत से सम्मेलन की शुरुआत की गई।नारी शक्ति को संबोधित करते हुए सोनाली इडपाचे ने पंच परिवर्तन से समाज परिवर्तन से भारतीय संस्कृति को बनाए रखने की अपील की साथ ही हम आदिवासियों को अपने गांव की संस्कृति को बनाए रखने की अपील की।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News