झरने में नहाना लोगो को पड़ा भारी, अगले ही सेकेंड जो हुआ देख थम जायगी सासें | देखे वीडियो
ये भी पढ़े – Ladki Ka Stunt – लड़की का खतरनाक स्टंट देख आंखें रह जाएंगी फटी की फटी, खूब वायरल हो रहा ये वीडियो
Waterfall ka Viral Video – एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा जिसमे देखेंगे कि कई लोग एक साथ झरने के नीचे नहाने का मजा ले रहे थे. उन्हें पता भी नहीं था कि अगले ही पल उनकी जमीन खिसकने वाली है. फ्रेम में जो कुछ भी कैद हुआ वो काफी भयानक है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
— 1000 WAYS TO DIE (@1000waystod1e) December 18, 2023
ये भी पढ़े – भारत में लॉन्च हुई Aprilia RS 457, जानिए कितना दमदार है इसका इंजन,
झरने में नहाना पड़ा भारी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह पहाड़ी के नीचे मौजूद प्राकृतिक झरने में कुछ लोग नहा रहे हैं. सबकुछ भूलकर वो उस पल को इंज्वॉय कर रहे थे. आप देखेंगे कि वीडियो में झरने के नीचे एक महिला सहित चार लोग हैं. अचानक से पहाड़ी के ऊपर से एक चट्टान भरभराते हुए गिर जाती है. ऐसा मालूम होता है कि जैसे चट्टान की मिट्टी एक शख्स के ऊपर ही गिर गई है. चट्टान गिरते ही मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है. सभी इधर-उधर भागना शुरू हो जाते हैं.