Kisan ka Jugaad: इंजीनियर दिमाग लगाकर किसान भाई ने बना डाला वाटर पंप, देखे गजब का जुगाड़ video…
Kisan ka Jugaad: इंजीनियर दिमाग लगाकर किसान भाई ने बना डाला वाटर पंप, देखे गजब का जुगाड़ video…एक व्यक्ति ने अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए एक देशी पंप बनाया है जो सिंचाई के लिए काफी किफायती है। इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और शेयर किया जा रहा है। जब जुगाड़ की बात आए तो कोई भी एक भारतीय का हाथ नहीं पकड़ सकता है। हम भारतीय जरूरत पड़ने पर हर काम को अपने दिमाग और जुगाड़ से चला सकते हैं।
ये भी पढ़े – Ginkgo Tree Viral News – दुनिया का सबसे सूंदर 800 साल पुराना अद्भुत पेड़, मानो सोने का बना हो,
सोशल मीडिया पर एक वीडियो अभी खूब वायरल हो रहा है। विडियो में एक देशी पंप को देखा जा सकता है जो बाकि मशीनों की तुलना में कम खर्च में सिंचाई के लिए उपयोग किया जा रहा है। अब इतनी महंगाई के जमाने में किसानों के लिए ऐसी खोज किसी वरदान से कम थोड़ी है और इसलिए इस तकनीक को खूब सराहा जा रहा है।
देखे किसान भाई का जुगाड़ video…
Start 10HP pump without electricity.#jugaad pic.twitter.com/rd87kCIwGO
— Sugrive Meena IRS (@MeenasSugrive) August 11, 2023
ये भी पढ़े – Sher aur Hathi Ka Video – अकेले हाथी पर टूट पड़ा शेरो का झुंड, लेकिन अंजाम पड़ गया उल्टा, देखे Video….
सोशल मीडिया पर IRS अधिकारी सुग्रीव मीणा ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में कैप्शन में लिखा है कि बिना बिजली के 10 HP का पंप शुरू करें। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सेटअप को खेत में बैठाया गया है। उसके सामने एक जमीन में गड़ा हुआ नल है और उसका मुंह, जहां से पानी निकलता है, उसे सेटअप के साथ जोड़ दिया गया है। वीडियो में आप आगे देख सकते हैं कि एक लड़का हैंडल चला कर मोटर को चालू करता है और तभी नल से पानी निकलने लगता है। पानी की धार से मोटर भी चलता रहा है और पानी भी लगातार निकल रहा है। इसके साथ ही कुछ बल्ब भी लगाए गए हैं जो जलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस सेटअप को देख ऐसा लगता है कि पानी के प्रेशर से बिजली उत्पन्न हो रही है जो मोटर को चलने और जमीन से पानी निकालने में मदद कर रही है। इस देशी जुगाड़ को सोशल मीडिया पर खूब तारीफ मिल रही है।
2 thoughts on “Kisan ka Jugaad: इंजीनियर दिमाग लगाकर किसान भाई ने बना डाला वाटर पंप, देखे गजब का जुगाड़ video…”
Comments are closed.