बारिश में चला जाता है बाइक की फ्यूल टैंक में पानी! तो अपनाये ये आसान ट्रिक्स

By
On:
Follow Us

बारिश में चला जाता है बाइक की फ्यूल टैंक में पानी! तो अपनाये ये आसान ट्रिक्स, बारिश दिखने में जितनी अच्छी लगती है उतनी ही खतरनाक होती है। अक्सर बारिश में सबसे ज्यादा एक्सीडेंट की खबरे सामने आती है। बारिश की वजह से गाड़ियों में पानी खुस जाता है जिससे गाड़ी ख़राब हो जाती है। आये दिन गाड़ियों में पानी जाने से बंद होने की कई सारी शिकायते आते रहती है। इसी से बचने के लिए हम कुछ उपाए आपके लिए लेकर आये है। आइये देखते है…

ये भी पढ़े- दो पहिये वाली तो बहुत देख ली अब देखे तीन पहिये वाली अनोखी साईकिल, देखे 12वीं फ़ैल युवक का जुगाड़

बारिश में बाइक की फ्यूल टैंक में चला जाता है पानी

अक्सर लोगों की बाइक के साइलेंसर और फ्यूल टैंक में भी पानी चला जाता है। फ्यूल टैंक में पानी जाने से कई सारी परेशानियाँ खड़ी हो जाती है, जिसकी वजह से आपको भारी नुकसान हो जाता है। हम आपके लिए इससे बचने के लिए कुछ टिप्स लेकर आये है। आइये देखते है…

बारिश में चला जाता है बाइक की फ्यूल टैंक में पानी

फ्यूल टैंक के द्वारा इंजन में पानी चला जाता है जिसके कारण गाड़ी चालू होने में समय लगाती है और इसके कारण इंजन में मौजूद पिस्टन रिंग को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचता है। जिससे परफॉर्मेंस में भी काफी ज्यादा कमी आती है और आपकी बाइक माइलेज भी काम देने लगती है। बारिश में चला जाता है बाइक की फ्यूल टैंक में पानी! तो अपनाये ये आसान ट्रिक्स .

ये भी पढ़े- वाहनो में लगने वाले टायरों का रंग काला ही क्यों होता है? इसके पीछे है विज्ञान की कई गहरी वजह

अपनाये ये आसान ट्रिक्स

  • अपनी बाइक को हमेशा ढककर रखें, ताकि बारिश का पानी सीधे पेट्रोल टैंक में न जा सके।
  • अपनी बाइक को पानी से भरे हुए गड्ढों से बचाएं।
  • अपनी बाइक को नियमित रूप से सर्विस करवाएं, ताकि पेट्रोल टैंक और अन्य महत्वपूर्ण भागों में कोई खराबी न हो।
  • अगर आपको लगता है कि आपके बाइक के पेट्रोल टैंक में पानी गया है, तो तुरंत अपनी बाइक को मैकेनिक के पास ले जाएं।

Deepak Vishwkarma

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, वायरल वीडियो, क्रिकेट और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।

1 thought on “बारिश में चला जाता है बाइक की फ्यूल टैंक में पानी! तो अपनाये ये आसान ट्रिक्स”

Comments are closed.