खबरवाणी
माता पिता की स्मृति में विद्यार्थियों को बांटे गर्म कपड़े
मुलताई। प्रभात पट्टन ब्लॉक के शासकीय माध्यमिक विद्यालय रगडगांव में शुक्रवार को बच्चों को गर्म कपड़े बांटे गए। इंदौर निवासी प्रमोद गुजरे एवं धनराज गुजरे द्वारा अपने स्वर्गीय माता पिता शांति देवी व बीवी गुजरे की पुण्य स्मृति में रगडगांव मिडिल स्कूल के 100 बच्चों को गर्म कपड़े बांटे गए।
गेहूं बारसा संकुल प्राचार्य घनश्याम आज़ाद, सरपंच प्रवीण कुमरे,पीटीए अध्यक्ष कलीराम कुमरे एवं धनराज गुजरे ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।संकुल प्राचार्य घनश्याम आज़ाद ने कहा कि परोपकार सबसे बड़ा धर्म है।गुजरे परिवार द्वारा गरीब बच्चों को गर्म कपड़े प्रदान करना समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण है।इस अवसर पर समाज सेवी सहदेव नागले,हीरवंती कुमरे एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।
 
     Home
 Home ई-पेपर
 ई-पेपर For You
 For You 
    
 
       
			




