Walnut Kheer Recipe: अगर चावल की खीर खाकर हो गए है बोर तो ट्राइ करे अखरोट की स्वादिष्ट खीर,

By
On:
Follow Us

Walnut Kheer Recipe In Hindi: अखरोट सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। आप इसका इस्तेमाल कर स्वादिष्ट खीर बना सकते हैं। (Walnut Kheer Recipe) आइए जानते हैं बनाने की विधि।

यह भी पढ़े – 2000 के नये नोट बंद होते ही जारी हुए 1000 के नये नोट RBI गवर्नर ने बताई सच्चाई।

Walnut Kheer Recipe In Hindi

विधि :

  • अखरोट को कुछ घंटों के लिए भिगो दें। अब इसका पेस्ट तैयार करें।
  • इसके बाद एक पैने में घी गर्म करें, अखरोट के पेस्ट के भूनें।
  • अब इसमें दूध और चीनी मिलाएं। चाहें तो ड्राई फ्रूट्स भी मिक्स करें।
  • जब यह गाढ़ा हो जाए, तो गैस बंद कर दें।

यह भी पढ़े – Desi Jugad: एक छोटे बच्चे ने कर दिखाई कलाकारी तैरने का लगाया ऐसा जुगाड़ की हर कोई देख कर है हैरान Video Viral

Leave a Comment