वैगनआर सिर्फ फैमिली कार ही नहीं, बल्कि बहुत से लोगों की पहली कार भी होती है। और हां, यह कार जितनी ओला-उबर में टेक्सी के रूप में दिखती है उतनी कोई कार नहीं नजर आती। अब इस कार के साथ ऐसा जुगाड़ किया गया है कि इंटरनेट की जनता भी दंग रह गई है।
इंटरनेट पर जुगाड़ के तमाम वीडियो आपने देखे होंगे। लेकिन कुछ कमाल ऐसे होते हैं कि वह देखकर सोशल मीडिया की पब्लिक वाह-वाह… करने लगती है। इन दिनों एक ऐसा ही क्लिप वायरल हो रहा है जिसे देखकर जनता बोल रही है कि भाई ने गजब का काम किया है। दरअसल इस वायरल वीडियो में एक वैगनआर गाड़ी है जिसके पीछे दूध के तमाम कंटेनर रखे हैं।
आगे से गाड़ी एकदम सामन्य लग रही है जबकि पीछे से किसी पिकअप ट्रक से कम नहीं दिख रही। अब इस फैमिली कार को कैसे पिकअप वैन बनाया है यह तो नहीं पता, लेकिन इस बेमिसाल जुगाड़ ने लोगों को इतना बता दिया है कि भारतीय जुगाड़ से कमाल करना जानते हैं।
क्या जुगाड़ है ना…
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @bunnypunia ने 23 फरवरी को पोस्ट किया था। इसके कैप्शन में लिखा – Wagon R: फैमिली कार, पहली कार, ओला और उबर! आज सुबह पंचकुला-सहारनपुर हाईवे पर देखा। क्या जुगाड़ है ना? इस रील को अब तक 61 लाख व्यूज और 2 लाख 21 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं। एक शख्स ने लिखा – आखिरकार SUZUKI Hilux मार्केट में आ गई। दूसरे ने कमेंट किया- इंडिया की चीजें सिलेबस के बाहर हैं। वहीं अन्य ने कहा – इंडिया है तो मुमकिन है।

इस वायरल क्लिप में हम देख सकते हैं कि हाईवे से WagonR कार जा रही है। पर इस गाड़ी को जुगाड़ से ऐसा बनाया गया था कि दूसरे वाहन से जा रहे व्यक्ति ने वीडियो ही बना लिया। दरअसल वैगनआर को मोडिफाइ करके दूध ढोने के पिकअप ट्रक में बदल दिया। इसके लिए गाड़ी के पिछले हिस्से को PickUp या खुले ऑटो जैसा कुछ बनाया है, जिसमें उसने दूध के कंटेनर रखे हुए हैं। हालांकि कंफर्ट के मामले में यह गाड़ी बेकार हो लेकिन दूध ढोने के मामले में छोटा हाथी को टक्कर देती है