Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

VST Electric tractor – इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर से किसानों का काम होगा आसान  

By
On:

इलेक्ट्रिक के साथ VST ने लॉन्च किए और दो ट्रैक्टर 

VST Electric tractorजर्मनी के शहर हेनोवर में आयोजित एग्रीकल्चर एक्सपो एग्रीटेक्निका (Agritechnica) में, वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स(VST tractor) ने किसानों के लिए 3 नए मॉडल्स लॉन्च किए हैं, जो जल्द ही मार्केट में उपलब्ध होंगे। इन तीनों ट्रैक्टरों का डिज़ाइन किसानों की आवश्यकताओं के अनुसार किया गया है, और इसमें से एक ट्रैक्टर इलेक्ट्रिक भी है। वास्तव में, पिछले कुछ सालों से इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। इन चार्ज होने वाले इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर्स को लेकर, ये न केवल कॉस्ट-इफेक्टिव होते हैं बल्कि प्रदूषण को भी कम करते हैं। जानिए कि इन 3 नए लॉन्च मॉडल्स के क्या नाम हैं और इनकी क्या विशेषताएं हैं?

VST Fieldtrack 929 EV | VST Electric tractor

देश में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के बाजार में तेजी से वृद्धि हो रही है, और इस बाजार में वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स ने इस समीक्षा को ध्यान में रखते हुए नया इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉन्च किया है। इस ट्रैक्टर में 25 Kwh की बैटरी है। इसके फीचर्स में शामिल है 110Nm का टॉर्क, जो काफी प्रभावी है। टॉर्क से किसी ट्रैक्टर में पैवर का माप होता है। इस ट्रैक्टर में ड्यूअल एक्टिंग पावर स्टीयरिंग है। जब लिफ्टिंग कैपेसिटी की बात की जाती है, तो इस ट्रैक्टर से 1250 किलोग्राम तक के कृषि उपकरणों को आसानी से चलाया जा सकता है।

Fieldtac 932 DI Stage V

वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स ने 40HP से कम रेंज में भी एक नया ट्रैक्टर लॉन्च किया है। इस ट्रैक्टर में 32HP की पावर है, और यह एक कॉम्पैक्ट लुक वाला ट्रैक्टर है। इसके इंजन से 109Nm तक की पावर उत्पन्न होती है। यह ट्रैक्टर मिड सेगमेंट के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस ट्रैक्टर के साथ सभी प्रकार के कृषि उपकरणों को आसानी से चलाया जा सकता है।

Fieldtrack 929 HST with Loader | VST tractor

वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स ने अपने सबसे बेहतर बिकने वाले सेगमेंट में तीसरा ट्रैक्टर लॉन्च किया है। इस ट्रैक्टर में 1306CC का 4 सिलेंडर इंजन है, जिससे 72Nm टॉर्क उत्पन्न होती है। इसका स्टीयरिंग भी बहुत स्मूद है, जिससे खेती के काम करते समय ट्रैक्टर चलाना बहुत आसान होता है। हालांकि, इन तीनों नए लॉन्च ट्रैक्टरों की कीमत अभी तक जारी नहीं की गई है।

Source Internet 
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News