Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Vote Counting Postponed : अनारक्षित वर्ग की मतगणना स्थगित

By
On:

उम्मीदवार का नाम गलत छपने के कारण लगी थी आपत्ति

Vote Counting Postponedचिचोली – बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित्त चिचोली के चुनाव में उम्मीदवार का नाम मतपत्र पर गलत छपने के कारण लगाई गई आपत्ति के बाद अनारक्षित वर्ग की मतगणना स्थगित कर दी गई है। अनारक्षित वर्ग के 8 संचालक के लिए चुनाव हो रहा था। सोसायटी में 11 संचालकों के लिए चुनाव हुआ था जिसमें 2 संचालक अनारक्षित महिला वर्ग, 1 संचालक अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो गया है और इनके चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी गई है। Vote Counting Postponed

चुनाव को लेकर रिटर्निंग अधिकारी आर बडिय़ालकर ने बताया कि बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित्त चिचोली के 11 संचालक के लिए कल मतदान हुआ था। और रात में मतगणना की गई। इस दौरान अनारक्षित महिला वर्ग के 2 संचालक और अनुसूचित जाति वर्ग के 1 संचालक की मतगणना हो गई और चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिए गए। इसके अलावा रात ही में अनारक्षित वर्ग के 8 संचालकों के पद के लिए हुए मतदान की मतगणना की जा रही थी। मतगणना के अंतिम चरण में आपत्ति लगाई गई कि क्रं 1 के उम्मीदवार आर्य आकाश पिता प्रमोद के स्थान पर मतपत्र में आर्य प्रकाश पिता प्रमोद प्रकाशित हो गया है जो कि गलत है।

श्री बडिय़ालकर ने कहा कि यह मुद्रण त्रुटि है जिसके कारण संज्ञान में आने के बाद अनारक्षित वर्ग की मतगणना स्थगित कर दी गई है।
श्री बडिय़ालकर का कहना है कि आमसभा में अनारक्षित वर्ग के 8 पदों का मतदान एवं आगामी कार्यक्रम हेतु पुन: निर्वाचन कार्यक्रम नियत कर सूचित किया जाएगा। मतगणना स्थगित की जानकारी उच्चाधिकारियों को भी भेजी गई है। Vote Counting Postponed

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Vote Counting Postponed : अनारक्षित वर्ग की मतगणना स्थगित”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News