Volkswagen Virtus – भारत की सबसे सेफ सेडान हुई लांच, धसू माइलेज ने दी सारी गाड़िओ को टक्कर,

By
On:
Follow Us

Volkswagen Virtus: जर्मनी की प्रसिद्ध कार मेकर कंपनी फॉक्सवैगन ने भारत में अपनी Volkswagen Virtus को लांच किया था। अब कंपनी ने इसे अपडेट कर दिया है। यह सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कर बन गई है। आज हम इस आर्टिकल में इसकी बेहतरीन खूबियों के बारे में आपको बताएंगे। वहीं अगर आज के टाइम में एक सेडान लेनी है तो यह एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। इसमें 1.5 लीटर का ईगो बेस पर बना 1498 सीसी का इंजन मिलता है।

यह भी पढ़े – Jio ने लांच किये 19 और 29 रुपये के सस्ते डेटा पैक्स, जानिए क्या है ऑफर्स!

इस इंजन के द्वारा 5000 से 6000 आरपीएम पर 147 बीएसपी का पावर और 1600 से 3500 आरपीएम पर 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट किया जाता है। इसमें आपको 7 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प मिलता है, जो इसे सिटी के लिए बेहद ही बेहतरीन कर बनाती है। कंपनी का दावा है कि यह कार 1 लीटर पेट्रोल में 18 Km तक का माइलेज दे देती है। इसमें 512 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है जो फैमिली के साथ सफर करने के लिए काफी उपयोगी है।

Volkswagen Virtus में आगे की तरफ मैक फेरों सस्पेंशन एंड स्टेबलाइजर बार और पीछे की तरफ ट्विस्ट बीम एक्सेल सस्पेंशन दिया गया है। इस कर के स्टेरिंग को टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजस्ट किया जा सकता है। वही सेफ्टी के लिए इसके पीछे ड्रम और आगे डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

Volkswagen Virtus के नए दमदार फीचर्स

फॉक्सवैगन वर्टस एक लंबी चौड़ी सेडान है। इसकी लंबाई 4561 मिनी मीटर, चौड़ाई 1752 मिलीमीटर और ऊंचाई 1560 मिलीमीटर की है। वहीं इसका व्हीलबेस 2651 मिलीमीटर का है। इसमें आपको 179 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस पर मिलता है। बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें सेफ्टी लेवल काफी बेहतरीन है। इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इंजन इमोबिलाइजर, क्रैश सेंसर, ऑटोमेटिक हेड लैंप, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर सीट बेल्ट, सीट बेल्ट वार्निंग, एडजेस्टेबल सीट्स, सेंट्रल लॉकिंग, पावर डोर लॉक्स एंड सेफ्टी दिया गया है। इसकी कीमत 11.48 लाख से शुरू होकर 18.77 लाख तक जाती है। ऑफर में यह आपको बहुत ही सस्ती मिल जाएगी।

यह भी पढ़े – Aaj Ka Mandi Bhav – इस राज्य में छाया टमाटर का आतंक, यहाँ टमाटर हुए ₹250 किलो, मचा हड़कम,

Leave a Comment