Vivo Y36 5G vs Oppo A78 5G – जानिए इन दोनों स्मार्टफोन मैसे किसने जीता लोगो का दिल,

By
On:
Follow Us

Vivo Y36 5G vs Oppo A78 5G: यदि आप खुद के लिए नया फोन काफी लंबे समय से खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, मगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि आखिर कौन सा हैंडसेट आपके बजट में फिट होगा। तो अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है, क्योंकि आज हम यहां दो ऐसे फोन की तुलना करने जा रहे हैं, जिसके बाद आप खुद ही समझ पाएंगे कि आपकी बजट के हिसाब से कौन सा डिवाइस अच्छा है। हम यहां Vivo Y36 5G और Oppo A78 5G की तुलना करने वाले हैं, हालांकि दोनों ही हैंडसेट 5,000mAh बैटरी, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ आते हैं। तो आईये डालते हैं एक नजर:-

Vivo Y36 5G vs Oppo A78 5G price in India

Vivo Y36 5G को भारत में सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 16,999 है। कंपनी का ये फोन दो कलर ऑप्शन ब्लैक और वाइब्रेंट गोल्ड में आता है। वहीं, दूसरी तरफ Oppo A78 5G स्मार्टफोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कमत 18,999 रुपये रखी गई है। इसे ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ब्लू रंग कलर ऑप्शन के साथ भारत में पेश किया गया है। दोनों हैंडसेट 5G को स्पोर्ट करते हैं।

Vivo Y36 5G vs Oppo A78 5G specifications

Vivo Y36 5G vs Oppo A78 5G दोनों ही फोन एंड्रॉइड 13-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। वीवो Y36 में 6.64-इंच फुल-HD+ (1,080×2,388 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है, जबकि ओप्पो A78 में 6.56-इंच HD+ (720×1,1612 पिक्सल) IPS LCD स्क्रीन है। अब प्रोसेसर की बात करें तो विवो Y36 में स्नैपड्रैगन 680 SoC चिप का इस्तेमाल किया गया है, जबकि ओप्पो A78 में 7nm मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC चिप का इस्तेमाल किया गया है।

कैमरे की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर दिया गया है। जबकि, फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ओप्पो A78 में 8-मेगापिक्सल और Vivo Y36 में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। अगर देखा जाएं तो आपके बजट के हिसाब से Vivo Y36 5G फोन अच्छा साबित हो सकता है।-

Leave a Comment