Vivo Y200e Launch – भारत में 22 फरवरी को लांच होगा Vivo न्यू स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत,
Vivo Y200e Launch – भारत में 22 फरवरी को लांच होगा Vivo न्यू स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत, क्या आप वीवो कंपनी के फैंस हैं तो अब आपको नया फोन देखने को मिल सकता है। जिसे भारत में 22 फरवरी को लांच किया जा सकता है। जिसका नाम Vivo Y200e है, इसमें आपको ईको फाइबर का लेदर फिनिश डिजाइन साथ में दिया जाएगा. इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर टिपस्टर अभिषेक यादव ने Vivo Y200e फोन से जुड़ी हुई कुछ डिटेल्स शेयर की हैं। जिसमें इस हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और प्राइस की जानकारी दी गई है। अगर आप एक वीवो फोन्स के फैन है तो आप इस आर्टिकल को जरूर ध्यान से पढ़ें।
ये भी पढ़े – Bajaj CT 125X Offer – मात्र 92,000 रुपये में खरीदें Bajaj की न्यू धाकड़ बाइक, जानिए फीचर्स,
Vivo Y200e 5G की संभावित कीमत
इसके कीमत की बात की जाएं तो वीवो का ये फोन दो कॉन्फिग्रेशन में आ सकता है। जिसका पहला 6GB रैम और 128GB स्टोरेज साथ मिलेगी। वहीं इसके दूसरा 8GB रैम और 128GB की स्टोरेज मिल सकती है। इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर अब वीवो ने शॉपिंग साइट Flipkart पर एक माइक्रो साइट पर दिया है। जहां टिपस्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, Vivo Y200e के 6GB वेरिएंट की कीमत 23,999 और इसके 8GB वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपए की हो सकती है।
ये भी पढ़े – Honor Magic 6 Pro – भारत में जल्द लॉन्च होगा Honor का DSLR वाला धसू फ़ोन, जानिए कीमत,
Vivo Y200e 5G के क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स
- इस डिवाइस में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट साथ मिलेगा।
- जो 1200nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा।
- इसमें आपको 6.67-इंच की फुल-HD+ एमोलेड डिस्प्ले साथ दी जाएगी।
- ये डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट पर काम रन करेगी।
- साथ ही ये फोन एंड्रॉइड 13 या एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड होगा।
- फोन में पावर देने के लिए इसमें 44W का वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। जिसके साथ 5000mAh की दमदार बैटरी साथ दी जाएगी।
- ये फोन ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। साथ ही ये फिंगरप्रिंट स्कैनर और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर के साथ आएगा।