भारत में 23 अक्टूबर को Vivo Y200 5G होगा लॉन्च, रील्स बनाने वालो के लिए मिलेगा धाकड़ कैमरा,
Vivo Y200 5G Smartphone: भारत में Vivo Y200 5G जल्द ही लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने तारीख भी कन्फर्म कर दी है। यह Vivo Y100 का सक्सेसर है। ऑफिशियल टीज़र के मुताबिक 23 अक्टूबर, 2023 को भारतीय मार्केट में यह फोन दस्तक देगा। डिवाइस के दो कलर वेरिएन्ट उपलब्ध होंगे: Desert गोल्ड और जंगल ग्रीन। लॉन्च से पहले इसके फीचर्स और कीमत का खुलासा भी हो चुका है।
ये भी पढ़े – Benefit of Amla – जानिए अमला खाने के ये तीन सबसे बड़े फयदे,
जानिए डिजाइन
टीज़र में नए वाई200 5जी में Aura Light फीचर को देखा जा सकता हा। बैक पैनल के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में डुअल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। साथ में एलईडी फ़्लैश भी है।
ये भी पढ़े – iPhone 13 Discount Offer – 20 हज़ार की भारी छूट पर अपने नाम करे न्यू iPhone 13,
फीचर्स और संभावित कीमत
अन्य फीचर्स की बात करें तो 64 मेगापिक्सल प्राइमेरी सेंसर (ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ) और 2 मेगापिक्सल सेकन्डेरी कैमरा सेंसर मिल सकता है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेंसर मिलने की संभावना है। लीक के मुताबिक वीवो का नया स्मार्टफोन Snapdragon 4 Gen 1 SoC से लैस होगा। यह एंड्रॉयड 13 पर आधारित होगा। साथ में 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज मिल सकता है। हैंडसेट में 6.67 इंच फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले, 4800mAh की बैटरी और 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इसकी संभावित कीमत 24,000 रुपये है।