Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Vivo X300 Series लॉन्च: कैमरा और परफॉर्मेंस का पावरहाउस

By
On:

Vivo X300 Series: Vivo ने आखिरकार भारत में अपनी प्रीमियम Vivo X300 और X300 Pro सीरीज़ लॉन्च कर दी है। यह फ्लैगशिप सीरीज़ खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए लाई गई है जो DSLR-जैसी फ़ोटोग्राफी और दमदार परफॉर्मेंस चाहते हैं। Zeiss के साथ मिलकर तैयार किया गया कैमरा सिस्टम, Dimensity 9500 प्रोसेसर और AMOLED डिस्प्ले इसे मार्केट में OnePlus, iQOO और Oppo जैसे ब्रांड्स के लिए कड़ी टक्कर बनाने वाला है। बिक्री 10 दिसंबर से शुरू होगी।

Vivo X300–X300 Pro की कीमत और वेरिएंट

Vivo X300 तीन स्टोरेज मॉडल में लॉन्च हुआ है—

  • 12GB + 256GB: ₹75,999
  • 12GB + 512GB: ₹81,999
  • 16GB + 512GB: ₹85,999

वहीं Vivo X300 Pro सिर्फ एक ही वेरिएंट में आया है—

  • 16GB + 512GB: ₹1,09,999

कंपनी ने लॉन्च ऑफर्स भी दिए हैं, जिसमें SBI, Axis और IDFC कार्ड पर 10% कैशबैक, फ्री Vivo TWS 3e ईयरबड्स और 18 महीनों का Google AI Pro सब्सक्रिप्शन शामिल है।

प्री-ऑर्डर ओपन, सेल 10 दिसंबर से

विवो ने दोनों स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए हैं। जो लोग इंट्रोडक्ट्री ऑफर्स का फायदा उठाना चाहते हैं, वे अभी बुकिंग कर सकते हैं। पहली सेल 10 दिसंबर को आयोजित होगी। कंपनी का फोकस प्रीमियम यूज़र्स और क्रिएटर्स पर है जिन्होंने हाई-क्वालिटी कैमरा फोन की तलाश में हैं।

डिस्प्ले और डिज़ाइन: ब्राइटनेस और ड्यूरेबिलिटी का तड़का

Vivo X300 में 6.31-इंच 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें HDR10+ और 4,500 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। वहीं X300 Pro में 6.78-इंच AMOLED LTPO पैनल मिलता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।
दोनों फोन Armor Glass, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आते हैं—यानी पानी और धूल से बेहतरीन सुरक्षा।

कैमरा: X300 और X300 Pro दोनों ही फोटोग्राफी के बादशाह

Vivo X300 में 200MP Samsung HPB मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP Sony टेलीफोटो लेंस (3x ज़ूम) मिलता है।

वहीं X300 Pro कैमरा के मामले में एक कदम आगे है। इसमें—

  • 50MP Sony LYT 828 मेन सेंसर
  • 50MP अल्ट्रा-वाइड
  • 200MP टेलीफोटो कैमरा (3.5x ऑप्टिकल ज़ूम)
  • 50MP फ्रंट कैमरा

यह सेटअप प्रो-ग्रेड फोटोग्राफी और स्टेबल वीडियो रिकॉर्डिंग का तगड़ा कॉम्बिनेशन देता है।

Read Also:December 2025 Vivah Muhurat: दिसंबर में सगाई और शादी के सबसे शुभ दिन, जानें आपका ‘परफेक्ट’ मुहूर्त कौन-सा है

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर सपोर्ट

दोनों फोन में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट दिया गया है, जो Vivo के V3+ चिप के साथ 4K HDR पोर्ट्रेट वीडियो को और बेहतर बनाता है। यह फोन OriginOS 6 (Android 16 आधारित) पर चलते हैं।
Vivo ने बड़ा दावा किया है—5 साल तक OS अपडेट और 7 साल तक सिक्योरिटी पैच

कंपनी ने प्रो-फोटोग्राफी के लिए Telephoto Extender Kit भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत ₹18,999 है, जिसे अलग से खरीदना होगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News