Vivo X100 सीरीज 16GB रैम और 120W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ हुई लॉन्च, जानिए कीमत,

By
On:
Follow Us

Vivo X100 सीरीज 16GB रैम और 120W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ हुई लॉन्च, जानिए कीमत,

Vivo X100 Series Launched – जानी मानी स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने अपने कस्टमर्स के लिए अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज Vivo X100 को लॉन्च किया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Vivo X100 और Vivo X100 Pro शामिल है। कंपनी नें इस डिवाइस को Vivo X90 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया है। फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट, 5400mAh की बैटरी, 50MP कैमरा और बहुत से खास फीचर्स मिलते हैं। आज हम यहां इस डिवाइस से जुड़ी सभी जरूरी बातों के बारे में विस्तार से जानेंगे, तो आइये शुरू करते हैं।

ये भी पढ़े – धसू डिस्काउंट ऑफर के साथ POCO C65 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत,

Vivo X100 की कीमत

  • कीमत की बात करें तो X100 को 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज में पेश किया गया है, जिसकी चीन में कीमत 3,999 युआन यानी लगभग 47,105 रुपये से शुरू हो सकती है।
  • वहीं X100 Pro को 16GB रैम + 512GB स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध कराया गया है, जिसकी कीमत 4,999 युआन यानी लगभग 59,685 रुपये हो सकती है।
  • दोनों फोन स्टार्टरेल ब्लू और एस्टेरॉयड ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। बता दें कि दोनों फोन की ग्लोबल प्राइस अभी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़े – इन दमदार फीचर्स से लैस होंगी Tata Harrier EV, अगले साल मार्च तक दे सकती है दस्तक,

Vivo X100 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस

  • वीवो X100 और X100 प्रो में आपको 6.78-इंच कर्व्ड-OLED LTPO डिस्प्ले मिलता है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz PWM डिमिंग और 3000nits तक ब्राइटनेस मिलती है।
  • प्रोसेसर का बात करें तो इस सीरीज में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट मिलता है, जिसको 16GB LPDDR5x रैम और 512UFS 4.0 स्टोरेज मिलती है।