Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

‘एक देश, दो कानून’ कावड़‑नमाज़ फोटो शेयर पर दिग्विजय सिंह पर विश्वास सारंग की तीखी प्रतिक्रिया

By
On:

भोपाल।  मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक फोटो शेयर की है। जिस पर बवाल मचा गया है। इस फोटो में एक तरफ रास्ते पर कावड़ रखी हुई है और दूसरी ओर सड़क पर लोग नमाज पढ़ रहे हैं। अब फोटो को लेकर राजनीति तेज हो गई है। मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह को मौलाना बता दिया है।

‘एक देश, दो कानून’

बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक फोटो शेयर की। इसमें एक तरफ रास्ते में कांवड़ रखा हुआ है। वहीं दूसरी ओर सड़क पर लोग नमाज पढ़ रहे हैं जिन्हें पुलिसकर्मी लात मार रहे हैं। इस फोटो के नीचे ‘एक देश, दो कानून!’ लिखा हुआ है।

                         

‘माफी मांगनी चाहिए’

कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि मौलाना दिग्विजय सिंह केवल सनातन का विरोध करते हैं। ⁠कांवड़ यात्रा जैसे पावन पर्व को विवादास्पद करना चाहते है। उनसे कोई अपेक्षा नहीं है. जाकिर नायक को महिमामंडन करने वाले, आतंकवादियों को संरक्षण करने वाले, सेना के ऑपरेशन पर विवाद खड़ा करने वाले, पाकिस्तान परस्ती की बात करने वाले तुष्टिकरण को आगे बढ़कर राजनीति करने वाले दिग्विजय सिंह से और कुछ अपेक्षा नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि ⁠दिग्विजय सिंह जी हर समय हिंदू धर्म का हिंदू धर्मावलंबियों का और हिंदू साधु संतों का और हिंदू त्योहारों का अपमान करते आए हैं, इसलिए उन्हें मौलाना दिग्विजय सिंह कहा जाता है। भगवा आतंकवाद जैसे शब्दों को आजाद करके उन्होंने ही सनातन को इस दुनिया में बदनाम करने का काम किया है। मैं दिग्विजय सिंह से कहना चाहता हूं कि हिंदू और सनातन धर्म के किसी भी त्यौहार पर इस तरीके की टिप्पणी होगी तो यह सहन नहीं किया जाएगा। ⁠दिग्विजय सिंह को चाहिए कि वो इसपर माफी मांगे।

 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News