विशालकाय मगरमच्छ: विशालकाय मगरमच्छ के साथ डेढ़ फुट की मुर्गी ने खेला माइंडब्लोइंग गेम दिया ऐसा चकमा मुँह फाड़ता रह गया यह जानवर,देखे वीडियो इंटरनेट की दुनिया में कई तरह की चीजें वायरल हो जाती हैं. इनमें कुछ काफी चौंकाने वाली होती हैं तो कुछ दिल को जीत लेती हैं. वाइल्ड एनिमल से जुड़ी वीडियो लोगों को खूब पसंद आते हैं वजह है जानवरों का अलग-अलग अंदाज. सोशल मीडिया पर फिर इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि नदी किनारे मुर्गी खड़ी है और उस पर नजर पड़ते ही मगरमच्छ भागकर उसकी ओर आता है. लेकिन उसका शिकार नहीं कर पाता है.
विशालकाय मगरमच्छ के साथ डेढ़ फुट की मुर्गी ने खेला माइंडब्लोइंग गेम One and a half feet hen played mindblowing game with giant crocodile

विशालकाय मगरमच्छ के साथ डेढ़ फुट की मुर्गी ने खेला माइंडब्लोइंग गेम दिया ऐसा चकमा मुँह फाड़ता रह गया यह जानवर,देखे वीडियो
मुर्गी का शिकार नहीं कर पाया मगरमच्छ Crocodile could not hunt the chicken
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मुर्गी टहलते हुए नदी के किनारे पहुंचती है. लेकिन वो इस बात से बेखबर रहती है कि मगरमच्छ की नजर उस पर पड़ चुकी है. मौका पाते ही वो तेजी से मुर्गी को पकड़ने के लिए बढ़ता है. जैसे ही मगरमच्छ मुर्गी को जबड़ने में पकड़ता है वो उछलकर दूसरी ओर चली जाती है. इस तरह फुर्ती से वो मगरमच्छ का शिकार बनने से बच जाती है.विशालकाय मगरमच्छ के साथ डेढ़ फुट की मुर्गी ने खेला माइंडब्लोइंग गेम दिया ऐसा चकमा मुँह फाड़ता रह गया यह जानवर,देखे वीडियो
माइंडब्लोइंग गेम दिया ऐसा चकमा मुँह फाड़ता रह गया यह जानवर Mindblowing game given such a trick, this animal kept tearing mouth

यहां मगरमच्छ चाहकर भी मुर्गी को अपना निवाला नहीं बना पाता है. उसकी सारी चालाकी धरी की धरी रह जाती है. wild_animal_pix नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो को अभी तक लाखों लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं.विशालकाय मगरमच्छ के साथ डेढ़ फुट की मुर्गी ने खेला माइंडब्लोइंग गेम दिया ऐसा चकमा मुँह फाड़ता रह गया यह जानवर,देखे वीडियो