विशालकाय अजगर: यह धरती तरह-तरह के जीव-जंतुओं से भरी पड़ी है, जिसमें से कुछ जीव बेहद ही खतरनाक माने जाते हैं तो कुछ मिलनसार स्वभाव के माने जाते हैं यानी जो इंसानों के साथ भी आराम से घुलमिल जाते हैं. इनमें कुत्ता, बिल्ली, घोड़ा और हाथी जैसे जानवर शामिल हैं. वहीं, खतरनाक जानवरों में शेर, बाघ, तेंदुआ और चीता जैसे जानवरों का नाम शामिल है. वैसे रेंगने वाले जीवों में सांप भी हैं, जो काफी खतरनाक होते हैं. किंग कोबरा और करैत जैसे सांप तो काफी जहरीले होते हैं और अजगर भी कुछ कम खतरनाक नहीं होते
विशालकाय अजगर
विशालकाय अजगर ने बनाया बेचारी मुर्गी को अपना भोजन Giant python made poor chicken its food
विशालकाय अजगर
विशालकाय अजगर ने बनाया बेचारी मुर्गी को अपना भोजन,जान बचाते-बचाते मुर्गी की हुई थी ऐसी हालत फिर भी गवानी पड़ी जान
विशालकाय अजगर
दरअसल, इस वीडियो में एक विशालकाय अजगर शिकार करने के चक्कर में खुद ही शिकारी के जाल में फंस जाता है, क्योंकि शिकारी ने उसे पकड़ने के लिए पहले से ही जाल बिछाया हुआ होता है, जिसका पता भी उसे नहीं चलता. ऐसे में वह जैसे ही शिकार के लिए आता है, शिकारी के चंगुल में फंस जाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दलदली इलाके में शिकारी ने अजगर का शिकार करने के लिए एक मुर्गी को चारा बनाया हुआ है. ऐसे में पानी के अंदर से होते हुए विशालकाय अजगर आता है और मुर्गी के पास जाने के लिए जैसे ही एक पाइप के अंदर घुसता है, फंस जाता है और निकल ही नहीं पाता. वह काफी कोशिश करता है कि शिकार (मुर्गी) को पकड़ ले या पाइप के अंदर से बाहर निकल जाए, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता. Read Also: हाथी और टाइगर की मतभेड में हुआ कॉम्पिटिशन टाइगर की जीत के चलते हमारे गजराज ने पलट दी बाजी
देखिए कैसे ‘जाल’ में फंस गया विशालकाय अजगर See how the giant python got trapped in the ‘trap’
विशालकाय अजगर
जान बचाते-बचाते मुर्गी की हुई थी ऐसी हालत फिर भी गवानी पड़ी जान
विशालकाय अजगर
इस रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @processvideoz नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 15 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 2.9 मिलियन यानी 29 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 19 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.वहीं, लोगों ने वीडियो देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘यह अजगर तो काफी बड़ा है’, तो एक अन्य यूजर ने भी उसकी विशालता देख कर लिखा है, ‘यह अजगर तो एनाकोंडा की तरह दिख रहा है’.