नई दिल्ली: यूपी T20 लीग में दिन बदल रहे हैं. मैच बदल रहे हैं. विरोधी तक बदल रहे हैं. लेकिन रिंकू सिंह की दबंगई जस की तस है. वो लगे हैं ताबड़तोड़ अंदाज में मैच को फिनिश करने में. 31 अगस्त को नोएडा किंग्स के खिलाफ खेले मुकाबले में भी मेरठ मेवरिक्स के कप्तान रिंकू सिंह ने वही किया. 27 छक्कों वाले मैच में कोहराम मचाकर विराट कोहली के चेले स्वास्तिक चिकारा ने जो आगाज दिलाया, उसे खूबसूरत जीत के अंजाम में बदलने के लिए आखिर में रिंकू सिंह ने बस गिनती की गेंदें खेलीं. वो मैदान से अपनी टीम मेरठ मेवरिक्स को जीत दिलाकर नाबाद लौटे.
201 रन का लक्ष्य… जमकर बरसे स्वास्तिक चिकारा
नोएडा किंग्स ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की थी. उसने 20 ओवर में 3 विकेट पर 200 रन बनाए थे.नोएडा किंग्स की ओर से इस मुकाबले में कुल 10 छक्के लगे. अब रिंकू सिंह की टीम मेरठ मेवरिक्स के सामने 201 रन का बड़ा लक्ष्य था, लेकिन, इसके दबाव में दबने के बजाए उसे हासिल करने के लिए जिस शुरुआत की टीम को जरूरत थी, वो स्वास्तिक चिकारा और रितुराज शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने उसे बखूबी दिलाई.
दोनों ने मिलकर पहले पहले 10 ओवरों में 96 रन जोड़े, जिसमें स्वास्तिक चिकारा का योगदान अकेले 64 रन का रहा. ये रन उन्होंने 168.42 की स्ट्राइक रेट से 38 गेंदों पर 7 छक्के की मदद से बनाए थे. स्वास्तिक चिकारा को विराट कोहली के सच्चे शागिर्द के तौर पर भी देखा जाता है. दरअसल, वो विराट को अपना आदर्श मानते हैं. IPL के दौरान स्वास्तिक चिकारा के विराट के पीछे-पीछे चलने वाले फोटो और वीडियो भी सुर्खियों में रहे थे.
चिकारा के दिलाए आगाज को रिंकू सिंह ने दियाा अंजाम
बहरहाल, टॉप ऑर्डर में स्वास्तिक चिकारा ने 38 गेंदों में कोहराम मचाकर टीम को शानदार आगाज दिलाया तो उतना ही दमदार अंत मैच का मिडिल ऑर्डर में उतरकर रिंकू सिंह ने किया. रिंकू सिंह ने अपनी इनिंग में सिर्फ 12 गेंदों का सामना किया और उस पर 308. 33 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 37 रन ठोके. बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह के बल्ले से 3 छक्के और इतने ही चौके भी निकले.
27 छक्कों वाले मैच में 402 रन बरसे
रिकू के अलावा माधव कौशिक ने 19 गेंदों में 4 छक्के के साथ नाबाद 38 रन बनाए. वहीं स्वास्तिक के साथ ओपनिंग करने उतरे रितुराज शर्मा ने 3 छक्के के साथ 44 गेंदों पर 56 रन बनाए. इस तरह रिंकू सिंह की टीम मेरठ मेवरिक्स ने 17 छक्कों के साथ 18.3 ओवर में 201 रन का टारगेट चेज कर लिया. मेरठ मेवरिक्स ने 2 विकेट खोकर 202 रन बनाए. दोनों टीमों को मिलाकर मैच में कुल मिलाकर 27 छक्के और 403 रन बरसे.