Virat Kohli – सोशल मीडिया पर वायरल हुई विराट कोहली की Marksheet  

By
Last updated:
Follow Us

IAS अधिकारी ने की शेयर 

Virat Kohli Marksheet   क्रिकेट के खेल में किंग कहे जाने वाले किंग कोहली यानी विराट कोहली अपने शानदार खेल के लिए तो जाने ही जाते हैं साथ ही उनकी कॅप्टेन्सी के भी काफी चर्चे रहे हैं। एक बार फिर अब सोशल मीडिया पर क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली  की सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

मार्कशीट को आईएएस अधिकारी जितिन यादव (IAS officer Jitin Yadav) ने ट्विटर पर शेयर किया है। खैर इसके पहले भी विराट कोहली खुद भी अपनी मार्क शीट सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं। 

IAS अधिकारी ने शेयर की Marksheet | Virat Kohli 

आईएएस अधिकारी जितिन यादव ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का मार्क शीट शेयर की है और पोस्ट के कैप्शन पर लिखा है, ‘अगर नंबर ही सफलता के लिए जरूरी होते, तो आज पूरा देश इनके पीछे नहीं होता. सफलता के लिए पैशन और डेडीकेशन की जरूरत होती है |

‘ विराट कोहली को दसवीं की बोर्ड परीक्षा में सामान्य अंक मिले थे. इंग्लिश और सोशल साइंस में भले ही नंबर अस्सी के ऊपर हैं, लेकिन मैथ और साइंस में उन्हें 51 और 55 नंबर ही मिले थे. पर आज उनकी सफलता मापने के लिए हर पैमाना छोटा साबित हो रहा है। 

वायरल हुआ वीडियो | Virat Kohli | Marksheet   

ट्विटर पर शेयर इस पोस्ट को अब तक तीन हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है और लोगों ने विराट की जमकर तारीफ की है। सभी यूज़र तरह तरह की प्रतिक्रिआएं दे रहे हैं। 

Source – Internet 

Leave a Comment