Virat Kohli Returns on Instagram: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने कुछ घंटों के लिए सोशल मीडिया से ऐसी गुमशुदगी ली कि दुनियाभर के फैंस हैरान रह गए। विराट का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक सर्च में दिखना बंद हो गया। न प्रोफाइल खुल रही थी, न पोस्ट दिखाई दे रहे थे। 27 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स वाले इस अकाउंट के गायब होने से सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया।
सोशल मीडिया पर मचा बवाल, फैंस हुए परेशान
जैसे ही विराट कोहली का अकाउंट गायब हुआ, ट्विटर (X), इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फैंस ने सवालों की झड़ी लगा दी। #ViratKohli और #KohliInstagram ट्रेंड करने लगे। कोई अकाउंट हैक होने की बात कह रहा था तो कोई इसे विराट का ब्रेक मान रहा था। खास बात यह रही कि इस पूरे मामले पर विराट या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया।
कुछ घंटों बाद इंस्टाग्राम पर लौटा किंग कोहली
अब विराट कोहली के चाहने वालों के लिए राहत की खबर है। कुछ घंटों के इंतजार के बाद विराट का इंस्टाग्राम अकाउंट फिर से एक्टिव हो गया है। अब फैंस आसानी से उनका प्रोफाइल सर्च कर पा रहे हैं और उनकी सभी पुरानी पोस्ट भी दिखाई दे रही हैं। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि अकाउंट आखिर क्यों गायब हुआ था।
भाई विकास कोहली का अकाउंट अभी भी गायब
दिलचस्प बात यह है कि विराट कोहली के भाई विकास कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट अभी तक वापस नहीं आया है। इससे अटकलें और तेज हो गई हैं कि यह कोई तकनीकी गड़बड़ी थी या फिर जानबूझकर लिया गया फैसला। फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
Read Also:IND vs NZ 5th T20 Weather Report: क्या बारिश बिगाड़ेगी आखिरी टी20 का मजा?
मैदान पर कब दिखेंगे विराट कोहली?
सोशल मीडिया के बाद अब फैंस की नजर विराट की मैदान पर वापसी पर टिकी है। हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में विराट ने शानदार प्रदर्शन किया था। 3 मैचों में 240 रन, 80 की औसत और इंदौर में धमाकेदार शतक ने साबित कर दिया कि किंग अभी फॉर्म में हैं। आने वाले महीनों में कोई वनडे सीरीज़ नहीं है, ऐसे में विराट अब IPL के जरिए वापसी करेंगे। इस बार भी वह RCB को चैंपियन बनाने के इरादे से मैदान में उतरेंगे।




