Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

विराट कोहली को जोकर कहने वाले इस सिंगर ने मांगी माफी, फिर भिड़े टीवी की ‘छोटी बहू’ से – जानिए पूरा विवाद

By
On:

बॉलीवुड का एक ऐसा सिंगर है जो आए दिन किसी न किसी विवाद में घिरा रहता है। कभी क्रिकेटर विराट कोहली को जोकर कहकर सुर्खियां बटोरता है, तो कभी टीवी की मशहूर छोटी बहू रुबीना दिलैक से भिड़ जाता है। यह विवादित चेहरा कोई और नहीं बल्कि राहुल वैद्य हैं। आइए जानते हैं कैसे राहुल ने एक-एक कर इन बड़े सितारों से पंगा लिया।

विराट कोहली को कहा था जोकर

राहुल वैद्य और विराट कोहली का झगड़ा तब शुरू हुआ जब विराट के इंस्टाग्राम अकाउंट से अवनीत कौर की फोटो लाइक होने पर हंगामा मच गया। विराट ने इसे इंस्टाग्राम एल्गोरिदम की गलती बताया। लेकिन राहुल वैद्य ने इस स्पष्टीकरण का मजाक उड़ाया और कहा कि विराट ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है। गुस्से में राहुल ने विराट को ‘जोकर’ तक कह दिया।

फैंस को भी बताया था जोकर

राहुल वैद्य यहीं नहीं रुके। विराट कोहली के फैंस जब अपने चहेते क्रिकेटर के बचाव में उतरे तो राहुल ने उन्हें भी आड़े हाथों लिया। सोशल मीडिया पर राहुल ने लिखा कि विराट से भी बड़े जोकर उसके फैंस हैं। इस विवाद ने काफी तूल पकड़ा और यहां तक कि विराट के भाई ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी।

बाद में मांगी विराट से माफी

जैसे-जैसे मामला बढ़ता गया, राहुल वैद्य को अपनी गलती का अहसास हुआ। बाद में उन्होंने विराट कोहली से माफी मांगी और यहां तक कि उनकी तारीफ भी की। विराट ने भी राहुल को अनब्लॉक कर दिया। इस तरह यह विवाद धीरे-धीरे शांत हुआ, लेकिन राहुल का यह बयान काफी चर्चा में रहा।

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला से टकराव

राहुल वैद्य का नाम सिर्फ विराट से ही नहीं, बल्कि टीवी की छोटी बहू रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला से भी जुड़ा रहा। बिग बॉस के घर में राहुल और रुबीना की जमकर लड़ाई हुई। दोनों एक-दूसरे को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर पाते थे। राहुल ने कई बार रुबीना और अभिनव पर पर्सनल कमेंट भी किए।

यह भी पढ़िए:लड़कियों के लिए शानदार प्रीमियम स्कूटी – Ather 450X, 90 kmph टॉप स्पीड और 146 किमी रेंज के साथ

दुश्मनी से दोस्ती तक का सफर

जहां बिग बॉस के दौरान राहुल और रुबीना एक-दूसरे के दुश्मन बन चुके थे, वहीं बाद में दोनों ने सबको चौंका दिया। कॉमेडी शो Laughter Chefs Season 2 में दोनों की जोड़ी ने दर्शकों को एंटरटेन किया। हालांकि उनकी पुरानी लड़ाई को लोग आज भी याद करते हैं, लेकिन अब दोनों के बीच रिश्ते काफी सुधर चुके हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News