Viral Video: शिकार के चक्कर में दो चील का हुआ आपस में जंगी मुकाबला, वीडियो देख लोगो ने किये जमकर कमैंट्स

By
On:
Follow Us

Viral Video: शिकार के चक्कर में दो चील का हुआ आपस में जंगी मुकाबला, वीडियो देख लोगो ने किये जमकर कमैंट्स, पक्षियों को शिकार करते हुए या आपस में लड़ते हुए देखना वाकई मुश्किल होता है.

यह खबर भी पढ़िए – Optical illusion: तेज बुद्धि के मालिक ही ढूंढ पाएंगे 10 सेकंड में 15 की भीड़ में 51, ढूंढ निकाला तो कहलाओगे सुपरस्मार्ट

Viral Video: शिकार के चक्कर में दो चील का हुआ आपस में जंगी मुकाबला, वीडियो देख लोगो ने किये जमकर कमैंट्सजमीन पर रहने वाले जानवरों के शिकार के वीडियो तो हमें आसानी से देखने को मिल जाते हैं, लेकिन पक्षियों के मामले में ऐसा कम ही होता है.

Viral Video: शिकार के चक्कर में दो चील का हुआ आपस में हुई छिना झपटी

मगर हाल ही में सामने आए एक वीडियो में दो चीलें आपस में ऐसा झगड़ रही हैं कि मानो कोई फंतासी फिल्म चल रही हो, वीडियो में एक वयस्क चील एक छोटी चील के साथ झपट्टा मारती दिख रही है, जिसके पंजों में पहले से ही चूहे जैसा शिकार जकड़ा हुआ है।

Viral Video: शिकार के चक्कर में दो चील का हुआ आपस में जंगी मुकाबला, वीडियो देख लोगो ने किये जमकर कमैंट्स

Viral Video: दो चील का मुकाबला वाला वीडियो जमकर हो रहा वायरल

दोनों चीलें हवा में कई तरह के करतब दिखाती हैं, मानो वो शिकार को एक दूसरे से छीनने की कोशिश कर रहीं हों. आखिर में, न तो बड़ी चील को और न ही छोटी चील को वो शिकार मिल पाता. पकड़ से छूटकर वो शिकार नीचे गिर जाता है और फिर दोनों चीलें अलग हो जाती हैं।

Viral Video: वीडियो देख लोगो ने किये जमकर कमैंट्स

सोशल मीडिया पर यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर गिया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है, “हवाई मौत के चक्कर में उतरते हुए, एक वयस्क और किशोर गंजा ईगल लड़ाई में उलझ जाते हैं. किशोर एक मछली को लेकर उड़ रहा था जब वयस्क ने फैसला किया “नहीं, यह मेरी है” आइये आपको इसके वीडियो के बारे में बताते हैं।

Viral Video: यहाँ देखे वायरल वीडियो

शिकार के चक्कर में दो चील का हुआ आपस में जंगी मुकाबला, लोगों ने इस वीडियो को खूब पसंद किया है. इसे mukul.soman नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया था जिसे 1.3 मिलियन यानी 13 लाख लोगों ने देखा है और 39 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है।

1 thought on “Viral Video: शिकार के चक्कर में दो चील का हुआ आपस में जंगी मुकाबला, वीडियो देख लोगो ने किये जमकर कमैंट्स”

Comments are closed.