Search E-Paper WhatsApp

Viral Video Today – लड़की ने गाड़ियों पर चढ़ा दी कार, देखने वाले भी हैरान  

By
On:

Viral Video Todayअक्सर इंटरनेट पर एक टैग लाइन वायरल होती रहती है जो की है पापा की परी, दरअसल इंटरनेट पाए ये टैग लाइन उन लड़कियों को दे दी जाती है जो अलग और अतरंगी ढंग से गाड़ियां चलाते नजर आती हैं और इनके कारण दूसरों का नुकसान हो जाता है।

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक लड़की ने कई बाइक और स्कूटी पर अपनी कार चढ़ा दी है। देखने वालों को तो यही समझ नहीं आ रहा है की आखिर ये सब कुछ हुआ कैसे। आप भी वीडियो देख कर गच्चा खा जाएंगे।  हादसा होते ही लड़की गाड़ी से बाहर निकलती है और वहां एकाएक भीड़ इकट्ठा हो जाती है। 

कैसे हुआ ये हादसा | Viral Video Today 

वायरल हो रहे वीडियो को देख कर के सभी का दिमाग चकरा गया है और लोग ये समझने की कोशिश कर रहे है की आखिर  ये हुआ कैसे इसमें लोगों को कहते सुना जा सकता है कि लड़की गाड़ी चलाने में पहले भी गलती कर चुकी है |

इधर घटना का वीडियो बना रहा है शख्स ही चौंक गया कि आखिर उसने बाइक्स-स्कूटी के ऊपर कार चढ़ा कैसे दी. वीडियो में कुछ लोगों को लड़की के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने की बात कहते हुए सुना जा सकता है। 

वायरल हो गया वीडियो | Viral Video Today 

हालांकि कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने मामले में दखल दिया और लड़की को आराम से कार आगे ले जाने के लिए कहा. हालांकि शख्स अपनी बात पूरी कर पाता तभी दूसरा शख्स तपाक से बोल पड़ा कि किसी और की मदद से गाड़ी को नीचे उतारा जाए. मालूम हो कि वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. इसे इंस्टाग्राम पर vishnurawal_media नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News