Viral Video: अपनी ही शादी में दूल्हे ने किया तड़कता-भड़कता डांस जिसे देख फ़िदा हो गई दुल्हन, देखे वीडियो

By
On:
Follow Us

Viral Video: अपनी ही शादी में दूल्हे ने किया तड़कता-भड़कता डांस जिसे देख फ़िदा हो गई दुल्हन, देखे वीडियो, इंटरनेट की दुनिया में आए दिन कोई ना कोई अनोखा वीडियो वायरल हो जाता है. खासकर शादियों में होने वाले अनोखे डांस के वीडियो को लोग खूब पसंद करते हैं. इन दिनों एक दूल्हे के जबरदस्त डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दूल्हा डांस फ्लोर पर पहुंचते ही धमाल मचा देता है और इतनी एनर्जी के साथ डांस करता है कि लोग हैरान रह जाते हैं. कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि दूल्हे को करंट लग गया होगा!

ये भी पढ़े-Optical illusion: लाइब्रेरी में कही तो छिपा बैठा है चूहा! 9 सेकंड में ढूंढने का है चैलेंज, क्या आप कर पायेगे पूरा?

Viral Video: दूल्हे ने स्टेज पर लगाई आग

शादी में हर कोई खुश होता है, लेकिन ये दूल्हा तो शादी की खुशी में सबको पीछे छोड़ गया. दूल्हे के डांस स्टेप्स देखकर ऐसा लग रहा है, मानो वह इसी पल का इंतजार कर रहा था. वहीं दुल्हन भी सामने खड़ी है, जो शायद अपने दूल्हे के साथ धीरे से डांस करके इस दिन को और भी खास बनाना चाहती थी, लेकिन दूल्हे को तो अपना टैलेंट दिखाना था. दूल्हे ने ऋतिक रोशन के गाने पर धमाकेदार इंग्लिश डांस करके सबको चौंका दिया.

ये भी पढ़े- शेर का झुण्ड करने ही वाला था भैंसे का शिकार! तभी साथियो ने आकर बचा ली जान, देखे वीडियो

Viral Video:-

Viral Video: वीडियो पर जमकर आए कमेंट्स

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं. वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा – बेचारी दुल्हन नाच रही थी, डर गई होगी, आप कर लो पहले. वहीं दूसरे ने लिखा – लगता है फिजिक्स का टीचर है, करंट लग जाएगा. तीसरे यूजर ने लिखा – लगता है सिर्फ डांस करने के लिए ही शादी की है