Viral Video: बेटे ने दिया पिता को अनोखा सरप्राइज! लेकिन बदले में मिला चौंकाने वाला तोहफा, सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन वीडियोज में कुछ लोग अपना टैलेंट दिखाते नजर आते हैं, तो कुछ वीडियो दिल जीत लेते हैं. वहीं, कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर आप चौंक जाते हैं. कभी-कभी तो ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं, जिनके बारे में आपने सोचा भी न होगा. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए. वीडियो में एक बेटे द्वारा पिता को सरप्राइज देने की कोशिश भारी पड़ती दिख रही है.
ये भी पढ़े- छात्रों ने मिलकर टीचर को दिया प्यारा सा सरप्राइज! जिसे देख भावुक हो गई टीचर, देखे वीडियो
वीडियो में क्या है? (What’s in the Video?)
सिर्फ 18 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का क्लीन शेव करके अपने पिता को सरप्राइज देने के लिए तैयार है. कैमरा ऑन करके वह घर के गेट पर खड़ा है. जैसे ही उसका पिता पीछे से आता है, तो बेटा मुस्कुराता रहता है कि पिता को देखकर उसकी क्या प्रतिक्रिया होगी. लेकिन अगले ही पल, बेटे को क्लीन शेव देखकर पिता उसे गाल पर एक थप्पड़ लगा देता है. इसके बाद वह फिर से बेटे को मारना शुरू कर देता है.
वीडियो हुआ वायरल (Video Went Viral)
@gharkekalesh pic.twitter.com/JvwOXntppi
— Arhant Shelby (@Arhantt_pvt) June 18, 2024
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घर के कलेश (@gharkekalesh) नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे काफी देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में दावा किया गया है कि, ‘बेटे और पिता के बीच झगड़ा हुआ था, बेटे ने क्लीन शेव होकर पिता को सरप्राइज देने की कोशिश की.’ इस वीडियो को अब तक 21 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, वहीं 12 हजार लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देखने वाले एक यूजर ने लिखा, “अंकल ने बहुत जोर का थप्पड़ मारा है.” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, ” कमाल है.” (Amazing) एक अन्य यूजर ने लिखा, “सिग्मा अंकल.” (Sigma Uncle)
बहरहाल, इस वीडियो की सच्चाई क्या है, यह हम नहीं जानते. लेकिन इतना जरूर है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. कुछ लोगों का कहना है कि हो सकता है बेटे ने कोई गलती की हो, इसलिए पिता ने उसे गुस्से में थप्पड़ मार दिया. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि शायद पिता को बेटे का क्लीन शेव पसंद नहीं आया होगा.
1 thought on “Viral Video: बेटे ने दिया पिता को अनोखा सरप्राइज! लेकिन बदले में मिला चौंकाने वाला तोहफा”
Comments are closed.