Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Viral Video: देश में गर्मी का कहर! महिला ने धूप में ही तल डाली मछली, लोग बोले – “हाय गर्मी”

By
On:

Viral Video: देश में गर्मी का कहर! महिला ने धूप में ही तल डाली मछली, लोग बोले – “हाय गर्मी”, गर्मी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है, इस बात में कोई शक नहीं है। देश के कई राज्यों में पारा 40 से 45 डिग्री पार कर चुका है। कई जगहों पर गर्मी और उमस लोगों को बेचैन कर रही है. लोग अपने-अपने इलाकों की गर्मी को साबित करने के लिए तरह-तरह के प्रयोग कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही सूरज की रोशनी में लड़की द्वारा रोटी सेकने का वीडियो वायरल हुआ था और अब एक लड़की द्वारा धूप में मछली तलने का वीडियो वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़े- छात्र ने शिक्षक के प्रति लिखा प्यार भरा निबंध! इंटरनेट पर वायरल हो रही छात्र की उत्तरपुस्तिका

Viral Video: धूप इतनी तेज कि महिला ने तल ली मछली!

ये वीडियो शायद यह बताने की कोशिश की गई है कि गर्मी कितनी तेज है और धरती कितनी गर्म हो रही है. इसे दिखाने के लिए लड़की ने फर्श पर एक पैन रखा हुआ है. इस पैन में रखा तेल तेजी से गर्म होता हुआ दिख रहा है. लड़की इस पैन में मछली डालती है और कुछ ही देर में मछली एक तरफ से फ्राई हो जाती है. इसके बाद मछली को पलट कर दूसरी तरफ से भी फ्राई किया जाता है. इंस्टाग्राम हैंडल फूडी सुमन ने चिलचिलाती धूप में जमीन पर मछली तलने का ये वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘उर्मि ने तो सूरज की रोशनी से ही मछली पका ली.’

ये भी पढ़े- जापान में अनोखा टॉयलेट! बाहर से दिखता है अंदर का नज़ारा, खासियत जान उड़ जायेगे आपके होश

Viral Video:

यह वीडियो असली या नकली? जाने

इस वीडियो को देखने के बाद ही यूजर्स इस पर अपनी राय दे रहे हैं कि ये वीडियो फेक है या असली. एक यूजर ने लिखा है, ‘ये कैसे मुमकिन है कि आप इतनी गर्म सतह पर आराम से बैठ सकें जो मछली को तल सकती है.’ एक यूजर ने दावा किया है कि ‘तेल पहले से ही गर्म किया हुआ होगा.’ एक यूजर ने कहा कि ‘अगर ये सचमुच हो रहा है तो कम से कम गैस की बचत तो हो रही है.’ कई यूजर्स का यही सवाल है कि आखिर इतनी गर्म सतह पर कोई कैसे बैठ सकता है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News