Viral Video: हवाई जहाज की तरह उतरता है यह विचित्र पक्षी, देखें वीडियो!

By
On:
Follow Us

Viral Video: हवाई जहाज की तरह उतरता है यह विचित्र पक्षी, देखें वीडियो!, सोशल मीडिया वायरल वीडियोस का अड्डा बन चूका है जहाँ हमें एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिल जा रहे है। आने दिन हमे एक से बढ़कर एक वायरल वीडियो देखने को मिल जाते है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक पक्षी बिलकुल हवाई जहाज की तरह लैंड करता हुआ नजर आ रहा है। आइये देखे वीडियो के माध्यम से…

ये भी पढ़े- Optical illusion: इस विचित्र चित्र में छिपे है कई सारे नंबर्स, ढूंढ निकाले तो कहलाएगे Genius…

हवाईजहाज की तरह लैंडिंग करता है यह पक्षी

जैसा कि आप इस वीडियो में देख पा रहे है कि एक पक्षी बिलकुल एक हवाईजहाज की तरह लैंडिंग करता हुआ नजर आ रहा है। इस पक्षी का नाम Common loon है जो उत्तरी संयुक्त राज्य अमेरिका, ग्रीनलैंड और आइसलैंड के दक्षिणी भाग में पाए जाते है। इस पक्षी के पैर काफी बड़े और बाहर की तरफ होते है जिसकी वजह से यह पक्षी लैंडिंग के समय अपना भार पेट पर देते है जिससे कि यह पानी में आसानी से लैंड हो सके जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते है।

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @Rainmaker1973 नामक व्यक्ति द्वारा शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा है कि “क्या आप जानते हैं? आम लूनों के पैर उनके शरीर पर बहुत पीछे रखे जाते हैं, उड़ान के दौरान और विशेष रूप से पानी पर उतरने के दौरान, जो उनके पेट पर होता है” इस वीडियो को अब तक कई लोगो द्वारा देखा जा चूका है।