Viral Video: दादी का क्रिएटिव दिमाग! लोगो को बताया खाना गरम करने के अलावा इस काम में भी आता है Microwave 

By
On:
Follow Us

Viral Video: दादी का क्रिएटिव दिमाग! लोगो को बताया खाना गरम करने के अलावा इस काम में भी आता है Microwave , कभी-कभी पुराने सामान को फेंकने की बजाय उनका क्रिएटिव इस्तेमाल किया जा सकता है. न्यूयॉर्क की रहने वाली एक दादीजी ने ऐसा ही जुगाड़ दिखाया है, जिसकी तारीफ पूरे सोशल मीडिया पर हो रही है. उन्होंने अपने घर के बाहर लगे मेलबॉक्स के लिए बिल्कुल अनोखा रास्ता निकाला है.

ये भी पढ़े- कम कीमत में दमदार फीचर्स वाली Alto K10! लक्ज़री लुक के साथ देती है 24kmpl माइलेज

Viral Video: देसी जुगाड़ का कमाल!

आपने “बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट” और “DIY” (Do It Yourself) जैसी चीजों के बारे में तो सुना होगा. अक्सर देखा जाता है कि घर में पड़े पुराने सामानों को मिलाकर कुछ नया बना लिया जाता है, लेकिन इस दादीजी के जुगाड़ को देखने के बाद आपको लगेगा कि अब तक देखे गए सारे DIY फीके पड़ गए. दरअसल, क्वीन्स, न्यूयॉर्क में रहने वाली इस बुजुर्ग महिला ने अपने पुराने माइक्रोवेव को ही एक खास डाक बॉक्स में बदल डाला. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पहले ये वीडियो टिक टॉक पर आया और फिर देखते ही देखते इंस्टाग्राम पर छा गया.

Viral Video: पुराने माइक्रोवेव का अनोखा इस्तेमाल

आज भी ज्यादातर घरों के बाहर मेलबॉक्स लगाने का चलन है. पोस्टमैन जब कोई चिट्ठी या डाक लाता है, तो उसे इसी बॉक्स में डालकर चला जाता है. लेकिन इस दादीजी ने नया मेलबॉक्स खरीदने की बजाय शानदार जुगाड़ दिखाया. उन्होंने दरअसल, अपने खराब हो चुके माइक्रोवेव को ही मेलबॉक्स बना दिया! उन्होंने इसे फेंकने की बजाय घर के बाहर इस तरह रख दिया कि वो डाक बॉक्स का काम करने लगाये।

ये भी पढ़े- यात्रियों से भरी बस में खिड़की तोड़कर घुस आया हिरन! जिसे देखकर थम जाएंगी आपकी सांसें

Viral Video: लेबल ने बनाया सब कुछ आसान

दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने इस माइक्रोवेव पर लेबल भी लगाए हैं ताकि पोस्टमैन को ये समझने में कोई दिक्कत न हो कि अंदर चिट्ठियां कैसे डालनी हैं. लेबल पर लिखा है “Press to Open” (दबाकर खोलें).

Viral Video: दादीजी का जुगाड़ बना हिट

सोशल मीडिया पर दादीजी के इस जुगाड़ को खूब पसंद किया जा रहा है. अब तक इस वीडियो को 40 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. “Upworthy” नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से ये वीडियो अपलोड किया गया था, जिसे अब तक 1 लाख 67 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “ये बिल्कुल क्रिएटिव जुगाड़ है.” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “पुनर्चक्रण का ये बेहतरीन तरीका है.”