Viral Video: जंगल के राजा को चालाक बत्तख ने दिलायी नानी की याद, देखें वीडियो…आज के समय में जानवरों की संख्या कम हो रही है जिसके चलते कई जानवर विलुप्त होने के कगार पर हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के जानवरों के वीडियो सामने आते रहते हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं. देखिए…
Viral Video: जंगल के राजा से छुपा-छुपी खेलती रही चालाक बत्तख
जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक छोटे से तालाब में एक शेर और एक बत्तख नजर आ रही है जिसमें शेर बत्तख का शिकार करने के लिए आगे बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. बत्तख इसे भांप लेती है और वह चालाकी से पानी में गोता लगा लेती है जिससे शेर उसकी तरफ देखता रह जाए. फिर कुछ देर बाद बत्तख शेर के पीछे से बाहर आ जाती है. इससे हमें यह सीख मिलती है कि चालाकी ताकतवर को भी हरा सकती है.
Viral Video: यहाँ देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर Motivation_line_ यूजर ने “Cleverness can defeat even the powerful” कैप्शन के साथ शेयर किया है, इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और इसे 17 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
3 thoughts on “Viral Video: जंगल के राजा को चालाक बत्तख ने दिलायी नानी की याद, देखें वीडियो…”
Comments are closed.