Train की पटरी पर दौड़ते नजर आया बुलडोज़र Viral Video देख लोगो की आँखे रह गयी खुली की खुली

By
On:
Follow Us

Viral Video: Train की पटरी पर दौड़ते नजर आया बुलडोज़र Viral Video देख लोगो की आँखे रह गयी खुली की खुली, सोशल मीडिया आये दिन वायरल वीडियोस से भरा पड़ा है जिसमे कई सारे ऐसे वीडियो भी देखने को मिल जाते है।

Viral Video देख यकीन कर पाना बेहद ही मुश्किल होता है। इस केटेगरी में से हम आपके लिए के वायरल वीडियो लेकर आये है जिसे देख आप भी सोचने पर मजबूर हो जाओगे। आइये देखते है इस वीडियो में…

ये खबर भी पढ़िए – Optical illusion: तेज नजर वाले ही ढूंढ पाएंगे 89 की भीड़ में चतुराई से छुपे 86 को

JCB ट्रैन से भी ज्यादा रफ़्तार में रेलवे पटरी पर दौड़ते हुए दिखी

Viral Video: पूरी दुनिया में आवागमन के कई सारे साधन है जिसमे साइकिल, बाइक, कार, बस, ट्रैन, नाव, हवाई जहाज इत्यादि आते है। ऐसे में इन साधनो को चलाने के लिए एक जरुरी पाथ है जैसे कि ट्रैन पटरी पर, नाव पानी में और हवाई जहाज हवे में चलता है। ऐसे में हाल ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक JCB मशीन ट्रैन से भी ज्यादा रफ़्तार में रेलवे पटरी पर दौड़ते हुए दिखी।

ट्रैन की पटरी पर भागते नजर आया बुलडोज़र

Viral Video: जैसा कि आप इस वायरल वीडियो में देख पा रहे है कि कैसे एक JCB मशीन रेलवे की पटरी पर सरपट भागते हुए नजर आ रही है। इस JCB का वीडियो ट्रैन में बैठे किसी व्यक्ति ने बनाया है। वीडियो में देख पा रहे रहे है कि एक हैवी ड्राइवर ट्रैन की पटरी JCB दौड़ा रहा है और उसके साथ में एक शख्स बैठा हुआ है। ऐसा नजारा आपने आजतक नहीं देखा होगा।

देखे वीडियो

ये खबर भी पढ़िए – iphone की 108mp की धांसू कैमरा क्वालिटी और 5000mAh की लम्बी बैटरी के साथ हेकड़ी निकाल देगा Realme 5g Smartphone

इंटरनेट पर भौकाल मचा दिया इस वीडियो ने

Viral Video: इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर @railwayjasoos नामक चैनल द्वारा शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है कि”ये क्या था”, यह वीडियो शेयर करने वाला भी इसे देख शॉक रह गया। इस वीडियो को अब तक लाखो की संख्या में देखा जा चुका है और लगभग इस वीडियो पर 2 लाख 17 हजार लाइक्स आ चुके है। इस वीडियो पर कई दर्शक ने प्रतिक्रिया दी है।