Viral Video: बहुरानी ने लगाई फटाफट रोटी बनाने निंजा टेक्निक, देखे वीडियो

By
On:
Follow Us

Viral Video: बहुरानी ने लगाई फटाफट रोटी बनाने निंजा टेक्निक, देखे वीडियो, हमारे देश में रोटी एक ऐसी चीज है जो हर घर में बनाई और खाई जाती है, जिसमे कुछ लोगो गोल और पतली रोटी बनाना बेहद आसान होता है वही कुछ लोगो को रोटी बनाने में नानी याद आ जाती है। वैसे तो रोटी बनाना एक आर्ट है कला है। जिसमे कुछ लोगो को महारथ हासिल होती है जिसमे सबसे ज्यादा महिलाये शामिल है। एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमे फटाफट रोटी बनाने की टेक्निक बताई गयी है।

ये भी पढ़े- Desi Jugaad साईकल के टायर से बना दी डाइनिंग टेबल, देखे जुगाड़ वाला Video…

Viral Video: बहुरानी ने लगाई फटाफट रोटी बनाने निंजा टेक्निक, देखे वीडियो

आज के समय में कुछ लोग रोटी बनाने में इतने माहिर होते है कि कुछ ही देर में रोटियों का गंज लगा देते है लेकिन कुछ लोगो के 2-4 रोटी बनाने में ही पसीने छूट जाते है। ऐसे में एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे फटाफट रोटी बनाने के लिए गजब की तकनीक आजमाई है। आइये देखते है इस वीडियो में..

बहुरानी ने लगाई फटाफट रोटी बनाने निंजा टेक्निक

जैसा कि आप इस वीडियो में देख पा रहे है एक महिला ने गूथे हुए आटे को बड़ी सी लुइ में तब्दील कर दिया और उस को अच्छे से बेल लिया। उसके बाद एक गोल कटोरे की मदद से 4 रोटी को कट कर लिया और सभी रोटियों को एक साथ तवे पर रखकर कर सेकने लगी। यह वीडियो तेजी से रोटी बनाने में आपके लिए सहायक हो सकती है।

ये भी पढ़े- बजट का बादशाह बनकर आया Realme का दमदार स्मार्टफोन, कम कीमत में देखे 64MP कैमरा का कमाल

देखे वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @rajput_jodi नामक यूज़र द्वारा शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है कि “शाबाश….ये idea भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए”, इस वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके है और कई सारे कमेंट्स भी आ रहे है।

1 thought on “Viral Video: बहुरानी ने लगाई फटाफट रोटी बनाने निंजा टेक्निक, देखे वीडियो”

Comments are closed.