Viral Video: बहुरानी ने सिखाई एक साथ 4-4 रोटी बनाने की स्मार्ट तकनीक, देखे वीडियो, हमारे देश में खाने में सबसे महत्वपूर्ण चीज रोटी है जिसे लोगो द्वारा खाई जाती है। ऐसे में रोटी बनाना एक आर्ट है कला है। ऐसे में कई लोगो को रोटी बनाने में महारथ हासिल है जिसके चलते रोटी बनाने की स्पीड देख लोग हैरान रह जाते है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक महिला एक नहीं बल्कि 4-4 रोटी बना रही है। आइये देखे इस वीडियो में…
ये भी पढ़े- 25 फीट का विशालकाय कोबरा सांप! देखकर कांप जाएंगे आप, देखे वीडियो
आज के समय में कुछ लोग रोटी बनाने में इतने माहिर होते है कि कुछ ही देर में रोटियों का गंज लगा देते है लेकिन कुछ लोगो के 2-4 रोटी बनाने में ही पसीने छूट जाते है। ऐसे में एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे फटाफट रोटी बनाने के लिए गजब की तकनीक आजमाई है। आइये देखते है इस वीडियो में..
एक साथ 4-4 रोटी बनाने की निंजा टेक्निक
जैसा कि आप इस वीडियो में देख पा रहे है जिसमे एक महिला ने पूरा आटा एक साथ गूथ लिया और इसकी एक लोई बना ली और उस को अच्छे से बेल लिया। उसके बाद एक गोल कटोरे की मदद से 4 रोटी को कट कर लिया और सभी रोटियों को एक साथ तवे पर रखकर कर सेकने लगी।
ये भी पढ़े- भोपाली चच्चा ने एक साथ कई ठेलों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का भिड़ाया तगड़ा जुगाड़, देखे वीडियो
देखे वीडियो-
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @rajput_jodi नामक यूज़र द्वारा शेयर किया गया है और जिसके कैप्शन में लिखा है कि “शाबाश….ये idea भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए”, इस वीडियो को अब तक 9 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके है और कई सारे कमेंट्स भी आ रहे है।
1 thought on “Viral Video: बहुरानी ने सिखाई एक साथ 4-4 रोटी बनाने की स्मार्ट तकनीक, देखे वीडियो”
Comments are closed.