Viral Video: गांव में अनोखा मिट्टी का दो मंजिला मकान! जिसे देख आप भी रह जायेगे दंग

By
On:
Follow Us

Viral Video: गांव में अनोखा मिट्टी का दो मंजिला मकान! जिसे देख आप भी रह जायेगे दंग, आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी में चाहे इंसान कितना ही कंक्रीट के जंगल में रह ले, पर उसे सुकून और अच्छे लोग गांव में ही मिलते हैं. गांव में रहने वाले लोगों के भले ही कच्चे घर हों, लेकिन वो शहर के लोगों से कहीं ज्यादा दिलदार होते हैं.

ये भी पढ़े- ‘मिर्जापुर 3’ रिलीज से पहले फैंस को दिया धमाकेदार सरप्राइज! जाने क्या है सरप्राइज?

Viral Video: गांव में अनोखा मिट्टी का दो मंजिला मकान!

आजकल शहरों की तरह ही गांवों में भी पक्के मकान बनने लगे हैं. इसकी वजह से लोगों को ये नहीं पता चल पाता कि मिट्टी के घर का अंदरूनी हाल कैसा होता है और उसकी खासियत क्या है. हाल ही में जब एक शहरी लड़की (2 मंजिला गांव का कच्चा घर) गांव की सैर पर निकली थी, तो उसे एक अनोखा मिट्टी का घर देखने को मिला, जिसके अंदर जाते ही उसके होश उड़ गए.

Viral Video: जिसे देख आप भी रह जायेगे दंग

ये लड़की घूमने वाली शौकीन है, जो अक्सर भारत के अलग-अलग हिस्सों में घूमती है और आम लोगों से बातचीत करके उनके वीडियो बनाती है. इंस्टाग्राम पर उसका यूजरनेम @ghumakkadlaali है. हाल ही में वो घूमते हुए एक गांव में पहुंची (लड़की ने मांगी पानी, घर देखकर रह गई दंग) और उसे वहां एक अनोखा कच्चा घर दिखाई दिया. उसने अपनी इस अनुभव को वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया है. वीडियो के साथ उसने हैशटैग में खजुराहो, मध्य प्रदेश लिखा है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये वहीं का कोई गांव है.

ये भी पढ़े- मार्केट में Honda की धूम! 55kmpl से ज्यादा माइलेज देने वाली Shine 125 हुई लॉन्च

Viral Video: दो मंजिला कच्चा घर!

लड़की घूम रही थी कि उसे अचानक प्यास लग गई. फिर उसने मिट्टी से बना हुआ एक कच्चा घर देखा. वहां जाकर उसने एक महिला से मुलाकात की. महिला ने उसे पानी दिया. लड़की को घर इतना पसंद आया कि उसने एक बार अंदर देखने की रिक्वेस्ट कर डाली. फिर क्या था, सबसे पहले तो उसे अपनी हाइट से छोटे दरवाजे से होकर अंदर जाना पड़ा. किचन में जाते हुए उसे लगा कि शायद घर इतना ही बड़ा होगा. लेकिन अंदर जाते ही उसने कमरे और ऊपर जाने के लिए सीढ़ियां देखीं. तब जाकर उसे पता चला कि ये तो दो मंजिला घर है. लड़की ये देखकर बहुत हैरान हो गई कि मिट्टी का घर भी दो मंजिला हो सकता है! उसने बताया कि घर के बाहर का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस था, जबकि मिट्टी के घर के अंदर का तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस था.

वायरल हो रहा है वीडियो

इस वीडियो को अब तक 53 लाख views मिल चुके हैं वहीं कई लोगों ने कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ये घर बहुत सुंदर है. वहीं दूसरे ने कहा कि पक्के मकान की लाइफ 30-40 साल होती है, जबकि कच्चे मकान की 200 साल, तो फिर कच्चा घर किसे कहते हैं? एक ने ये भी बताया कि उनके गांव में भी ऐसे ही दो मंजिला कच्चे घर हैं.

अगर आप भी कुछ अलग देखना चाहते हैं, तो ये वीडियो जरूर देखें. ये वीडियो आपको गांव के रहने-सहने और मिट्टी के घरों की खासियत के बारे में काफी कुछ बताएगा.