Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Viral video नेकदिल इंसान ने बत्तखों के झुण्ड को करवाई सड़क पार, वीडियो देख पिघल जायेगा आपका भी मन

By
On:

Viral video नेकदिल इंसान ने बत्तखों के झुण्ड को करवाई सड़क पार, वीडियो देख पिघल जायेगा आपका भी मन, इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग उस शख्स का धन्यवाद कर रहे हैं जिसने एक मादा बत्तख और उसके बच्चों को सड़क पार कराने में मदद की. वीडियो को “गुड न्यूज मूवमेंट” नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “चलिए एक दूसरे का ख्याल रखें, और इसमें सभी जीव शामिल हैं।”

ये भी पढ़े- कोई मिल गया फिल्म का बिट्टू सरदार अब दिखता है काफी हैंडसम! तस्वीरें देख पहचान नहीं पाओगे

बत्तखों के झुण्ड को रोड पार कराता दिखा शख्स

वीडियो में दिख रहा है कि शख्स ने सड़क के एक किनारे मादा बत्तख और उसके बच्चों को देखा. इसके बाद वह उनके पीछे-पीछे चला, जब तक ये पूरा पक्षी परिवार सड़क के दूसरी तरफ चला गया. इस दौरान उसने सड़क पर आने-जाने वाली गाड़ियों को रुकने का इशारा किया और गाड़ियों में सवार लोगों ने भी धैर्य दिखाते हुए रास्ता दिया.

सोशल मीडिया पर आ रहे है कई सारे कमेंट्स

इस वीडियो को अब तक लगभग 10 लाख बार देखा जा चुका है और सोशल मीडिया यूजर्स इस नेक काम के लिए शख्स की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “वह बहुत ही शानदार इंसान हैं.” वहीं कई अन्य लोगों ने जानवरों और पक्षियों के प्रति दया दिखाने वाले लोगों के लिए प्यार और सम्मान जताया. एक यूजर ने लिखा, “सबसे अच्छे लोग वो होते हैं जो जानवरों और दूसरों का ख्याल रखते हैं.”

ये भी पढ़े- Viral Video: बाहर से झोपड़ी, अंदर से महल! वीडियो देख हिल जाएगा आप भी दिमाग

Viral video

एक यूजर ने एक जरूरी बात भी बताई. उसने लिखा, “अगर इन बत्तखों को किसी बड़े जलाशय में नहीं ले जाया जाता है, तो इन्हें कौवे, बाज और दूसरे शिकारी पक्षी खा जाएंगे. मेरा एक पड़ोसी है जो हर साल हमारे इलाके में पैदा हुए सभी नए बच्चों और मादा बत्तखों को किसी तालाब तक ले जाता है ताकि वे बच सकें. वह बहुत दयालु इंसान है.

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Viral video नेकदिल इंसान ने बत्तखों के झुण्ड को करवाई सड़क पार, वीडियो देख पिघल जायेगा आपका भी मन”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News