ड्राइवर को लोगों ने समय रहते बाहर निकाला
Viral Video : पुणे में हाल ही में एक हैरान कर देने वाली घटना घटी, जिसमें एक भारी ट्रक अचानक सिंकहोल में समा गया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रक अचानक पीछे की ओर झुकने लगा और कुछ ही पलों में पूरी तरह से जमीन के अंदर धंस गया। यह दृश्य बिल्कुल फिल्मी अंदाज में था, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। सौभाग्य से, ड्राइवर को लोगों ने समय रहते बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।यह घटना पुणे के बुधवार पेठ इलाके में हुई, जहां नगर निगम का जल निकासी वाहन काम कर रहा था।
STORY | Pune: Sinkhole swallows up truck on post office premises
— Press Trust of India (@PTI_News) September 20, 2024
READ: https://t.co/IOomPRPV6F
VIDEO:
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/L5ueHP1czn
ट्रक का भारी वजन सिंकहोल पर बने सीमेंट ब्लॉक्स को सहन नहीं कर सका और जमीन टूट गई, जिससे ट्रक पीछे की ओर फिसल गया। ट्रक के डूबने की इस घटना को देखकर मौके पर मौजूद लोग भी मदद के लिए दौड़ पड़े और ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला गया।पुणे नगर निगम (PMC) के आयुक्त राजेंद्र भोसले ने बताया कि यह घटना एक पुराने कुएं के ऊपर बने स्लैब पर हुई, जो ट्रक के वजन के कारण टूट गया। हालांकि, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है और अब इस घटना की जांच की जा रही है।
Bhopal News – प्रापर्टी कंस्लटेंट पारदर्शिता से करें कार्य – गुप्ता
source internet