सोशल मीडिया पर वीडियो देख होने लगी चर्चा
Viral Video – सोशल मीडिया पर ऐसे तो कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमे हमें अलग अलग तरह के कंटेंट देखने मिलते हैं। मगर कभी कभी कैमरे में कुछ ऐसी घटनाएं कैद हो जाती हैं जिन्हे देख कर हमें अपनी आँखों पर यकीन नहीं होता है। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे देखते ही देखते एक लकड़ी की सीढ़ी अपने आप आगे की ओर चलने लगती है। जिसे देख कर लोगों को बहुत प्रेत का डर सताने लगा तो वहीं किसी ने इस खौफनाक मंजर को कैमरे में भी कैद कर लिया।
अपने आप चलने लगी सीढ़ी | Viral Video
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस 30 सेकंड के वीडियो में देखा जा दिवार की पेंटिंग करने के लिए सीढ़ी रखी हुई है। वीडियो में आप आगे देखेंगे की सीढ़ी खड़ी ही थी कि अचानक हिलने लगी और अगले सेकंड ये आगे की तरफ बढ़ने लगी। पहली नजर में ये देख कर के ऐसा लगता है मानों ये किसी इंसान की तरह चल रही है। सीढ़ी को अपने आप चलता हुआ देखकर आसपास के लोग बुरी तरह डर गए. वहीं किसी ने इस अजीब घटना का वीडियो कैमरे में कैद कर लिया।
इसके पीछे है वैज्ञानिक कारण | Viral Video
सीढ़ी के अपने आप चलने के पीछे विज्ञान है. साइंस की भाषा में इसे पैसिव डायनोमिक वॉक कहा जाता है. इसके तहत अगर किसी चीज को एक बार धक्का दिया जाए तो वो अपना चलने लगती है. उसे दोबारा धक्का देने की जरुरत तक नहीं पड़ती. सीढ़ी विज्ञान के इसी नियम के तहत अपने चलती हुई नजर आई है. बता दें पैसिव डायनोमिक वॉक के लिए ढलान वाली जमीन की जरुरत है. अब जहां ये सीढ़ी रखी है वो भी ढलान वाली जगह थी।